Honda SP 125 price
Honda SP 125 price

दोस्तों अभी दोपहिया वाहन में ग्राहकों का पहली पसंद 125 cc वाला वाहन बना हुआ है. और हौंडा कम्पनी कहाँ अपने ग्राहकों की डिमांड से पीछे हटने वाली है.दरअसल हौंडा कम्पनी ने मार्केट में एक बाइक लाइ है जिसका नाम Honda SP 125 है. और यह बाइक 125 cc की है.

honda sp 125 bike price
honda sp 125 bike price

जानिये Honda SP 125 के फीचर्स

दोस्तों हौंडा की यह बाइक इन दिनों मार्केट में चारों ओर छाई हुई है. Honda SP 125 का यह बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता (Fuel Tank Capacity) 11 litres का है. जबकि हौंडा का यह बाइक 65 kmpl का शानदार Mileage भी देती है. इसका Kerb Weight 116 kg है. और सीट हाईट 790 mm है.

Pulsar-Appache का क्रेज खत्म कर देगी Honda SP 125

Honda SP 125 बाइक एकस्टाइलिश बाइक के गिनती में आता है. इसकी दोनों टायर ट्यूबलेस है. इस बाइक में डिस्क ब्रेक भी दिया गया है. LED लाइट समेत डिजिटल मीटर भी लगाया गया है. और बताया जाता है की इस बाइक के टक्कर में कोई बाइक नहीं है और इसके आने से मार्केट से अब धीरे-धीरे Bajaj Pulsar-Appache की क्रेज खत्म होती जा रही है.

Honda SP 125 की कीमत एवं कलर

दोस्तों Honda SP 125 कीमत 1,06,441 है जबकि कम्पनी ने EMI का भी सुविधा दिया है. अगर आप चाहे तो इसे ₹ 3,609 रूपये के मासिक EMI पर खरीद सकते है. हौंडा SP 125 Drum ब्रेक वाली बाइक की कीमत ₹ 1,06,441 रूपये है और हौंडा SP 125 Disc ब्रेक वाली बाइक की कीमत ₹ 1,11,020 रूपये है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...