Zomato Share
Zomato Share

Zomato share में अब FII (Foreign Institutional Investors) की रूचि लगातार बढती ही जा रही है. रोज नए- नए विदेशी निवेशक Zomato Share में बल्क डील कर रहे है. हाल ही Jefferies के Chris Wood ने Zomato Share में 3% का एक बल्क डील किया है. साथ ही Zomato Share को निवेश के लिए अपने टॉप लिस्ट में शामिल कर लिया है.

यह भी पढ़े: Suzlon Share अब नहीं रुकेगा, आया 60% का तगड़ा उछाल, लॉन्ग टर्म और शोर्ट टर्म दोनों में तगड़ा मुनाफा

FII एंड DII इन Zomato Share

Zomato Share का ROE (Return on equity) अब घट कर -5.4% का हो गया है. आपको बता दूँ की Zomato का सबसे बड़ा इन्वेस्टर ICICI Group है जिसके पास Zomato Share कुल 1.18% के शेयर होल्डिंग है. विदेशी कंपनी Antfin Singapore Holding Pte Ltd के पास Zomato Share के कुल 550,250,900 शेयर होल्ड किया हुआ है.

FII के लिस्ट में दुसरे नंबर पर Alipay Singapore Holding Pte. Ltd का नाम आता है, इस कंपनी के पास कुल 3.5% शेयर यानि कुल 296,073,993 है. फिर Macritchie Investments Pte Ltd के पास 2.9 % शेयर है. Dunearn Investments (Mauritius) Pte Ltd के पास 2% शेयर है.

यह भी पढ़े: Ganga Forging Share: 2 महीने में 1 लाख बन गया 2 लाख, रोज 10% की उछाल, कीजिये निवेश

Zomato Share
Zomato Share

इस तरह से विदेशी निवेशक Zomato Share के लिए अपना पूरा खजाना खोल दिया है. इस तरह से अब FII की पूरी इन्वेस्टमेंट 54% से ऊपर चली गई है. भारत के तरफ से Info Edge (India) Limited Zomato Share का सबसे बड़ा इन्वेस्टर है. इस आईटी कंपनी के पास कुल 14% शेयर है.

यह भी पढ़े: Mahindra And Mahindra Share में 27% की जबरदस्त तेजी, लगन सीजन में SUV सेल बढ़ी, अगला target Price

इंडियन कंपनी में Overseas Bodies Corporate के भी 6% से ज्यादा का शेयर होल्डिंग है. साथ ही इंडिविजुअल्स निवेशक Deepinder Goyal के पास 4.3 % शेयर के होल्डिंग है.

Zomato Share Target Price

बाजार के जानेमाने एक्सपर्ट Morgan Stanley ने Zomato Share को BUY रेटिंग दिया है. Morgan Stanley  ने Zomato का Target Price 85 रुपया दिया है.

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...