देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tata Motors Share के दाम में अचानक से बढ़ने लगे है. Tata Motors Share के भाव अभी पिछले 5 साल के उच्चतम शीर्ष पर चला गया है. अभी इसका भाव 545 रुपया चल रहा है जो पिछले 5 वर्ष सबसे ज्यादा है. पिछले तिमाही Q4 में Tata Motors ने रिकॉर्ड तोड़ एक लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था.

यह भी पढ़े: ले लीजिये Paytm Share, FII ने जमकर किया इन्वेस्ट, BUY सेंटिमेंट 90%, जाने target price

Tata Motors Share में 36% का ग्रोथ

जनवरी 2023 में Tata motors share के दाम 400 से निचे चल रहे थे लेकिन लगातार घटती नुकसान और Q4 में पहली बार 5408 करोड़ का मुनाफा कमाने वाली इस इलेक्ट्रिक कार कंपनी ने लतागर 36% के बढ़ोतरी के साथ अब इसका भाव 545 से ऊपर जा पंहुचा है.

सभी इलेक्ट्रिक वाहन सुपरहिट

इसके EV को देश सहित विदेशो में भी काफी पसंद किया जा रहा है. Tata Punch EV, Tata Tiago EV , Tata Nexon EV ये सभी गाड़ी ने भारत में धूम मचा कर रहा है, इसीलिए इसमें लगातार रैली चल रही है.

यह भी पढ़े: Zomato Share ने सबको चौकाया, विदेशी निवेशको की लगी होड़, 51% की तेजी, target price

Tata Motors Share
Tata Motors Share

Tata Group का Rs 13,000 crore का lithium-ion में निवेश

Morgan Stanley के एक रिपोट के मुताबिक Tata Motors इलेक्ट्रिक वाहन निर्माण में डोमिनेट करने वाली है. बीते दिन Tata Group ने गुजरात में Rs 13,000 crore की लागत से lithium-ion उत्पादन की घोषणा कर डाली है. इसी वजह से सोमवार को सुबह मार्केट खुलते ही Tata Motors के भाव 2.17% की उछाल के साथ 539 से 546 से ऊपर जा पंहुचा.

यह भी पढ़े: Ganga Forging Share में लगा 20% का अपर सर्किट, multibaggar में 5 हजार डालिए, 5 लाख बन जायेगा

Tata Motors Target Price 2023

फ़िलहाल Tata Motors सभी निवेशको को अच्छा मुनाफा काटने का अवसर दे रही है. Sharekhan का Tata Motors के लिए Target Price 600 रुपया से ऊपर दिया है. वहीँ KRChoksey के अनुसार Tata Motors 630 के ऊपर जायेगा. ICICI Securities Limited के अनुसार इसका प्राइस 615 के पार जा सकता है.

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...