Car Sales Report
Car Sales Report

Car Sales Reportकई वाहन निर्माता कंपनियां मई 2023 के लिए अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. जो की जानकारों का मानना है की मई 2023 में गाड़ियों की बिक्री में खूब इजाफा हुआ है. जिससे कारण कंपनी नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने में कोई कसर नही छोड़ती है. तो चलिए जानते है मई महीने में किस कंपनी के कितने गाड़ी बीके.

यह भी पढ़ें : लॉन्च होने के लिए तैयार है CRETA Electric SUV, जाने कब होगा लॉन्च

Car Sales Report
Car Sales Report

दोस्तों इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मारुति सुजुकी का आता है. जिसने बिक्री के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है. दोस्तों मारुति सुजुकी ने इस महीने कुल 178,083 यूनिट्स की बिक्री की है. जबकि मारुति सुजुकी ने मई 2022 में 161,413 यूनिट्स की बिक्री की थी. जबकि अप्रैल 2022 में  27,191 कार बिकी थी.

आपको बता दे की मई 2023 में सबसे अधिक गाड़ियां बिकने की लिस्ट में दुसरे नंबर पर हुंडई सेल्स का आता है. जिसने मई 2023 में 59,061 यूनिट्स की सेल की है. जो की मई 2022 में 51,263 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. जिसमे साल-दर-साल 16.27% की बढ़त दर्ज हुई है.

यह भी पढ़ें : Harley-Davidson X440 की बुकिंग शुरू होते की शोरूम के आगे लगी लम्बी कतार सिर्फ 22,000 से बुकिंग की शुरुआत

दोस्तों सबसे ज्यादा गाड़ी बिकने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर टाटा मोटर्स (Tata Motors) का नाम आता है. जिसके गाड़ियों की भारत में खूब डिमांड रहती है. जो की टाटा मोटर्स ने मई 2023 में 45,878 यूनिट्स की बिक्री की है. जो टाटा मोटर्स ने मई 2023 में 43,341 यूनिट्स की सेल की थी.