Zomato share में विदेशी इन्वेस्टमेंट की रैली आ गई है. FII ने ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी कंपनी Zomato सहित HDFC , Delhivery में अभी होल्डिंग अचानक से बढ़ा दिया है. फ़िलहाल सबसे ज्यादा FII इन्वेस्टमेंट Paytm Share में हुआ है वही Zomato share में भी FII का 54.61% होल्डिंग हो गया है.

यह भी पढ़े: Paras Defence Share एक दिन में उछला 8%, रेवेन्यु बढेगा 40-50%, अभी निवेश कीजिये और मुनाफा बनाइये

Zomato Share FII Investment

अभी कुछ दिन पहले ही जैफरीज के क्रिस वुड ने Zomato Share में अपना बल्क डील दिया था. शुरुआत में क्रिस वुड ने 4% के निवेश के साथ आये थे. इसी कड़ी में FII की Canada Pension Plan Investment Board ने 2.33% का इन्वेस्टमेंट किया है. साथ ही विदेशी कंपनी Camas Investments Pte. Ltd ने Zomato के 1.97% शेयर को खरीद लिया है.

DII इन Zomato Share

भारत के DII (Domestic Institutional Investors ) ने Zomato Share पर उतना भरोसा नहीं जताया है, कुछ गिने चुने म्यूच्यूअल फंड्स हाउसेस ने इसमें इन्वेस्ट किये है. DII का कुल शेयर होल्डिंग मात्र 8% के करीब है. FY 2022 – 23 के Q3 में DII का होल्डिंग 7.4% था जो की अब Q4 मार्च तिमाही में बढ़ कर 8% के ऊपर चला गया है.

यह भी पढ़े: पोर्टफोलियो में भर लीजिये Bharti Airtel Share, 15 दिन वेट कीजिये, और लाख रुपया प्रॉफिट काट कर निकल लीजिये

Motilal Oswal Midcap Fund Direct Growth का सबसे ज्यादा 4.51% का होल्डिंग है. वहीँ Mirae Asset Mutual Fund का होल्डिंग 1.83% है.

Zomato Share
Zomato Share

Zomato Share Target 2023

डी-स्ट्रीट के दिग्गज स्टॉक ब्रोकर JM Financial ने Zomato Share Target Price 105 रुपया दिया है. शेयर ब्रोकर Emkay के अनुसार Zomato Share अगले 1-3 महीने में 90 रुपया से ऊपर जा सकता है. साथ ही कई सारे विदेशी बल्क डील के कारण zomato Share पिछले एक महीने में 12% से ज्यादा का रिटर्न दे चूका है.

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...