Zomato Share
Zomato Share

Zomato Share का IPO लांच होने के बाद शेयर के भाव 55% से ज्यादा गिर चुके है. 150 रूपये से ऊपर का शेयर 40 रूपये का ट्रेड कर रहा था. लेकिन अब Zomato Share के भाव में अचानक से काफी तेजी आने लगी है. जनवरी अंतिम सप्ताह में ये शेयर 47 रुपया का था लेकिन तब से अभी तक लतागर Zomato के दाम बढ़ते जा रहे है. और अभी इसका भाव 48% बढ़ चूका है.

यह भी पढ़े: पोर्टफोलियो में भर लीजिये Bharti Airtel Share, 15 दिन वेट कीजिये, और लाख रुपया प्रॉफिट काट कर निकल लीजिये

Zomato Share FII Investment

प्रत्येक तिमाही में लगातार घटते नुकसान को देखते हुए Zomato share अब FII (Foreign Institutional Investors) की पहली पसंद बन चूका है. फ़िलहाल Zomato में 54% शेयर होल्डिंग FII का है. रिटेल निवेशक भी 38% के शेयर होल्डिंग के साथ इस फ़ूड डिलीवरी कम्पनी को और मजबूती दे रहा है. हालाँकि सभी ऑनलाइन कंपनी जैसे Paytm Share में उछाल देखने को मिल रहा है.

Zomato Share DII Investment

जहाँ तक DII की बात है तो DII (Domestic Institutional Investors) में सम्मिलित म्यूच्यूअल फंड्स हाउसेस ने भी शेयर में अपनी हिस्सेदारी 6% से ज्यादा कर दिया है. अकेले Motilal Oswal Midcap Fund Direct Growth म्यूच्यूअल फंड्स की 4.51% की हिस्सेदारी है. SBI Consumption Opportunities Fund Direct Growth की 2.8% है.

यह भी पढ़े: तगड़ा मुनाफा का अवसर, Tata Motors Share को खरीदने की मची होड़, नया target price से शेयर बना रॉकेट

Zomato Share
Zomato Share

Zomato Share Target Price 2023

देश की दिग्गज शेयर ब्रोकर ICICI Securities Limited ने Zomato Share Target Price 83 रुपया का दिया है. Motilal Oswal ने 80 रुपया का टारगेट प्राइस दिया है. इसी टारगेट को देखते हुए डी-स्ट्रीट पर Zomato Share का 81% BUY सेंटिमेंट बन गया है.

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...