Redmi Note 12T Pro
Redmi Note 12T Pro

Redmi Note 12T Pro: दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी Redmi जिसके फोन के लुक का हर कोई दीवाना है. लेकिन अब Redmi ने एक नया फोन को लॉन्च किया है जिसका नाम Redmi Note 12T Pro है. दोस्तों इसको लॉन्च Redmi Note 11T Pro 5G के सक्सेसर के रुप में किया गया है.

यह भी पढ़ें : जल्द ही लॉन्च होने वाला है OnePlus 11 5G का नया वेरिएंट, फीचर्स के मामले में है सबसे आगे

Redmi Note 12T Pro
Redmi Note 12T Pro

दोस्तों Redmi Note 12T Pro में 64MP का कैमरा दिया जाता है. दोस्तों इस फोन में 5080mAh का बैटरी दिया जाता है. Redmi Note 12T Pro फोन की मोटाई: 8.6 मिमी की है. जबकि इस फोन का वजन 205 ग्राम है. और इसमें 6.67” AMOLED डॉट डिस्प्ले दिया जाता है.

आपको बता दे की Redmi Note 12T Pro तीन वेरिएंट में आता है. जिसमे 8GB+128GB. 8GB+256GB और 12GB+256GB शामिल है. वही इसमें LPDDR5 RAM + UFS 3.1 स्टोरेज भी देखने को मिलेगा. दोस्तों VC लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी भी दिया है.

यह भी पढ़ें : Infinix Smart 7: लांच हो गया Infinix का सबसे धांसू फ़ोन 6,000mAh बैटरी के साथ मचा रहा तहलका कीमत भी आपके बजट में बैठेगा फिट

आपके जानकारी के लिए बता दे की Redmi Note 12T Pro फिलहाल चीन में लॉन्च हुआ है. Redmi जल्द ही इसे दुसरे देशो में लाने की सोच रही है. दोस्तों Redmi Note 12T Pro की शुरुआती कीमत 19 हजार रुपये होने की उम्मीद है. जो की ये 8GB RAM + 128GB वाले फोन की कीमत है.