Most Popular Bike
Most Popular Bike

Most Popular Bike: भारतीय बाजारों में सबसे अधिक बिकने वाली बाइक्स की लिस्ट में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) भी शामिल है. जिसके बाइक पिछले महीने में बिक्री के सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. दोस्तों बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अप्रैल 2023 में भारतीय बाजारों में कुल 2,74,154 यूनिट्स की सेल की है.

यह भी पढ़ें : Bajaj Platina 110 देती है 90kmpl की माइलेज एक बार तेल डलवाए टेंशन फ्री हो जाए आपके बजट में भी बैठेगी यह बाइक

Most Popular Bike
Most Popular Bike

जो की अप्रैल 2022 में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) 2,68,284 यूनिट्स की सेल की थी. दोस्तों इसमें सबसे अहम बात यह है की इस बिक्री के दौरान सबसे ज्यादा बिक्री बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) की हुई. जो की बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने कुछ दिन पहले ही इस मॉडल के नए वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च किया है.

जबकि बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के एक और मॉडल का सेल 1027 प्रतिशत तक बढ़ गया. जो आज के इस खबर में हम जानेंगे बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने 2023 में किन मॉडल्स की सबसे अधिक सेल की है. इस लिस्ट में पहला नाम बजाज पल्सर का आता है. जिसकी साल 2023 में 1,15,371 यूनिट्स की बिक्री हुई है.

यह भी पढ़ें : Cars with Automatic AC: बहुत ही सस्ते दामों में मिल रहा है ऑटोमेटिक एसी वाली कार, मिलते है बेहतरीन विकल्प

इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर जिस गाड़ी का नाम आता है उसका नाम बजाज प्लेटिना ( Bajaj Platina) है. बजाज प्लेटिना का अप्रैल 2023 में 46,322 यूनिट सेल हुई है. जो की साल 2022 में इसकी सेल 39,316 यूनिट ही हुई थी. जो की सीटी 100 मॉडल की भी अप्रैल 2023 में 6,973 यूनिट बिक्री हुई थी.