Zomato Share
Zomato Share

Zomato Share अबतक अपने सभी निवेशको का जम कर नुकसान कर चूका है. पिछले 2 वर्षो में फ़ूड डिलीवरी कंपनी Zomato के शेयर लगातार गर्त में जाते ही जा रहे थे. लेकिन पिछले 5 महीने में कंपनी के शेयर में 43% का बढ़त देखा गया है. विदेशी निवेशक (FII) ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दिया है.

यह भी पढ़े: LIC Share में आएगी 57% की तूफानी तेजी, सस्ते में मिल रहा अभी, खरीद लीजिये, जाने target price

Q4 में Zomato का नुकसान हुआ कम

FY 2022-23 के अंतिम तिमाही Q4 में Zomato के नुकसान में Q3 के मुकाबले 45% की कमी आई है. जहाँ दिसम्बर तिमाही में zomato को 347 करोड़ का नुकसान हुआ था वही अंतिम मार्च तिमाही में 188 करोड़ का नुकसान हुआ है. जिससे रिटेल और विदेशी निवेशक (FII- Foreign Institutional Investors ) अब जम कर Zomato में निवेश कर रहे है.

FII का 54% share होल्डिंग

FII ने Reliance Industries Share समेत Zomato में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दिया है. पिछले कुछ महीने ने Zomato विदेशी निवेशको का टॉप लिस्ट में शामिल हो गया है. लगातार FII ( Foreign Institutional Investors ) ने अपनी शेयर होल्डिंग की प्रतिशत बढाती जा रही है.

फ़िलहाल 54% शेयर होल्डिंग पर FII का कब्ज़ा है. साथ ही 38% पर रिटेल और छोटे-मोटे इन्वेस्टर्स की होल्डिंग है. कुछ म्यूच्यूअल फंड्स हाउसेस ने भी इन्वेस्ट करके 7% की शेयर होल्डिंग बना दिया है.

यह भी पढ़े: Tata Elxsi Share में आई फिर से तेजी, 20% उछला शेयर, 1 महीने में बना देगा अमीर, जाने target price

Zomato Share
Zomato Share

Zomato Share Target Price 2023

इस फ़ूड डिलीवरी कंपनी में शेयर खरीदने की होड़ लगी हुई है. मार्केट एनालिस्ट के अनुसार फ़िलहाल 81% निवेशको में BUY का सेंटिमेंट बना हुआ है. ICICI Securities Limited ने Zomato share का Target Price 83 रूपये दिया है. Motilal Oswal ने 70 रुपया का target price दिया है. साथ ही Geojit BNP Paribas ने सबसे ज्यादा 105 रुपया का टारगेट प्राइस दिया है.

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...