Site icon First Bharatiya

AC को छुट्टी करने मार्केट में आया Orient AC का फैन. 15 डिग्री तक के गर्मी करेगा कम. बिजली बिल भी आएगा कम

Orient AC fan

Orient AC fan

Orient कम्पनी ने इस गर्मी को कम करने के लिए लोगों के लिए एक शानदार फैन लांच किया है. और इस पंखे का नाम कम्पनी ने क्लाउट कूलिंग फैन रखा है और कम्पनी का दावा है की यह 10 से 15 डिग्री तक के गर्मी को कम करेगा. यह Orient AC फैन की प्राइस मात्र 15,999 रूपये है.
यह भी पढ़े – आ गया बिना बिजली से चलने वाला AC, कीमत जान तुरंत खरीद लेंगे आप

Also read: राजधानी पटना में अब आप देख पायेंगे IPL मैच एक साथ 50 हजार दर्शक बैठने की होगी क्षमता, जानिये पूरी बात…

महज 3 मिनट में बना देगी घर को कूल-कूल

दोस्तों इस फैन में एक छोटा सा 4 से 5 लीटर का टैंक है जिसमें पानी स्टोर रहता है. और वह पानी आराम से 10 घंटे तक लगातार चलाने पर खपत होती है. इसे भारतीय बाज़ार में लांच कर दिया गया है. साथ ही इसका डिजाइन भारतीय घरों के हिसाब से किया गया है. इसमें पंखेनुमा ब्लेड भी होती जो कि हवा को चारों ओर फैलाने में मदद करती है.

Also read: दरभंगा , समस्तीपुर , जयनगर , दानापुर , आरा, डीडीयू से होते हुए उज्जैन, बांद्र टर्मिनल, नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

पूरा साउंडलेस AC है यह

दोस्तों ओरिएंट के इस AC वाले पंखे में कई फीचर्स भी है और खास बात यह है की यह पंखा रिमोट से चलती है. इसमें कई तरह के मोड सिस्टम दिया गया है. जिसमें ब्रीज मोड एक ऐसा मोड है जो आपके कमरे को पूरी तरह शीतल बना देती है. साथ में यह पंखा पूरी तरह साइलेंट है मतलब इस पंखे को चलाने के बाद आपके पास किसी तरह के आवाज सुनाई नहीं देगी.
यह भी पढ़े – Cars with Automatic AC: बहुत ही सस्ते दामों में मिल रहा है ऑटोमेटिक एसी वाली कार, मिलते है बेहतरीन विकल्प

Also read: सोच रहे है बिहार से दिल्ली जाने को तो पकड़िये यह ट्रेन मिलेगी कन्फर्म सीट दिल्ली के साथ-साथ यहाँ भी आसानी से जा सकते है, जान लीजिये रूट…

2 कलर में उपलब्ध है यह AC

ओरियेंट कम्पनी के यह AC दो कलर में उपलब्ध है ब्लैक और व्हाइट दोनों कलर में से आप जो चाहे खरीद सकते है. साथ ही अगर आपको ये बाज़ार में नहीं मिलता है तो आप इसे ऑनलाइन अप्लीकेशन जैसे फिलिप्कार्ट amazon पर भी आर्डर कर सकते है. और इसे अपने घर में लगाकर गर्मी को दूर भगा सकते है.

Also read: Indian Railway : दानापुर-सिकंदराबाद एवं नई दिल्ली-सहरसा के बीच में रेलवे चलाने जा रही है स्पेशल ट्रेन, यह होगी रूट टाइम…

Exit mobile version