Royal Enfield Meteor 350
Royal Enfield Meteor 350

Royal Enfield Meteor 350: दुनिया के सबसे लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड जिसके गाड़ियों के लोग काफी दीवाने है. और भारतीय बाजारों में रॉयल एनफील्ड का राज है. दोस्तों अप्रैल में रॉयल एनफील्ड ने 350cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में 62,000 से अधिक यूनिट्स सेल कर दिए.
यह बभी पढ़ें : Best Sedan Cars Under 10 Lakh: 10 लाख से कम कीमत में मिल रहा है लग्जरी कार, फीचर्स भी है खास

Royal Enfield Meteor 350
Royal Enfield Meteor 350

साथ में रॉयल एनफील्ड मौजूदा मॉडल्स को अपडेट करने पर तेजी से कार्य कर रही है. लेकिन कुछ दिन पहले ही टेस्टिंग के दौरान रॉयल एनफील्ड मेटियर 350 (Royal Enfield Meteor 350) देखा गया है. जो की इसकी स्पेशल टेस्टिंग थी. ये म्यूल टॉप-स्पेक सुपरनोवा ट्रिम पर आधारित है.

आपको बता दे की रॉयल एनफील्ड मेटियर 350 (Royal Enfield Meteor 350) में एलईडी हैडलाइट भी देखने को मिला है. जिससे इसका लुक और भी बढ़िया हो गया है. इसके आलावा इसमें कुछ और फीचर्स देखने को मिलेंगे. जबकि रॉयल एनफील्ड मेटियर 350 का लुक नियो-रेट्रो क्रूजर से मिलता है.
यह बभी पढ़ें : Electric Vehicles: नितिन गडकरी का अनोखा प्लान अगले 2 सालों में भारत के सड़कों पर नहीं दिखेगी एक भी पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कार, तैयारी शुरू

वही अगर इस गाड़ी के इंजन की बात करे रो इसमें 349cc जे-सीरीज़ इंजन मिलेगा. जो 6100 आरपीएम पर 20.2 bhp की पॉवर जेनरेट करेगा. साथ में 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया जाता है. स्टेलर की कीमत 2.10 लाख रुपये परता है जबकि सुपरनोवा ट्रिम की कीमत 2.25 लाख रुपये रखा गया है. वही इसकी टक्कर Honda H’ness CB350 से होगा.