Nucleus Software Services Share
Nucleus Software Services Share

Nucleus Software Services एक सॉफ्टवेयर कंपनी है. जिसकी मार्केट कैपिटल 2.1 हजार करोड़ है. यह एक दिल्ली एनसीआर बेस्ड मिड कैप सॉफ्टवेर कंपनी है जिसमे कुल 1500 से ज्यादा प्राइवेट कर्मचारी काम करते है. आज से पांच दिन पहले Nucleus Software Services Share प्राइस मात्र 630 रूपये था, लेकिन महज 5 ही दिन इसका शेयर में 28% की जबरदस्त तेजी आई है.
यह भी पढ़े: Tata Motors Share धड़ाम, अभी कर दीजिये इन्वेस्ट, 2 हफ्ते में होगा मोटा मुनाफा, जाने Target Price

Nucleus Software Services Share Fundamental बिंदु

  • इसके शेयर का 52 वीक हाई 809 रुपया है वही 52 वीक लो 351 रुपया है.
  • इस कंपनी के 74% शेयर होल्डिंग प्रोमोटर्स में पास है वही 22% शेयर होल्डिंग रिटेल इन्वेस्टर्स के पास है.
  • Nucleus Software Services Share के Q4 तिमाही में कुल कारोबार 22% अधिक हुआ जो की 206 करोड़ का रहा.
  • FY 22-23 के अंतिम मार्च क्वार्टर में कुल प्रॉफिट में 76% का प्रॉफिट हुआ, जो की 67% का रहा.
imaged 8
Nucleus Software Services Share

Nucleus Software Services Share dividend 2023

पिछले एक वर्ष में ये शेयर अपने सभी निवेशको को पैसा दोगुना कर चूका है. जून 2022 में Nucleus Software Services Share का भाव 365 रुपया का था और अभी 800 रुपया से ऊपर चला गया है. कंपनी की बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर की मीटिंग में सभी इन्वेस्टर्स के लिए 10 रुपया Dividend की घोषणा की गई है. फ़िलहाल बाजार में आईटी सेक्टर बूम पर है. सभी आईटी कंपनी जैसे Tata Elxsi Share, Infosys , TCS में तेजी आई है.
यह भी पढ़े: 10 रुपया का शेयर बनाएगा करोडपति, पिछले 5 दिन में 15% उछला Suzlon Share, हुई बहुत बड़ी डील

Nucleus Software Services Share target price

शेयर के बढ़ते डिमांड को देखते हुए 20% का अपर सर्किट लगा दिया गया है. बाजार एनालिस्ट का मानना है की Nucleus Software Services Share target price 1000 रुपया से ऊपर रहेगा.

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...