Mahindra XUV700 Electric: भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा जिसका गाड़ी Mahindra XUV700 मार्केट में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है. जो की अब महिंद्रा ने जानकारी दी है की वह साल 2024 तक एक्सयूवी700 के इलेक्ट्रिक (Mahindra XUV700 Electric) वर्जन को पेश करेगी. जिसके बाद इसके ग्राहक काफी खुश दिखाई दे रहें है.
यह भी पढ़ें : अगस्त में पेश हो सकता है Mahindra Thar 5-Door, इस खास गाड़ी से होगा मुकाबला

Mahindra XUV700 Electric
Mahindra XUV700 Electric

आने वाले है महिंद्रा एक्सयूवी700 इलेक्ट्रिक कार

वही दोस्तों अगर महिंद्रा एक्सयूवी700 के इलेक्ट्रिक (Mahindra XUV700 Electric) वर्जन वाले गाड़ी के डिजाइन की बात करे तो इसमें आपको क्लोज्ड-ऑफ फ्रंट ग्रिल, बंपर पर लगे हेडलैम्प्स जैसे डिजाइन देखने को मिल सकता है. लेकिन दोस्तों इस गाड़ी का पीछे का हिस्सा ICE से चलने वाले मॉडल के तरह लग रहा है.

जिसमे 80kWh तक के बैटरी भी दिया जाएगा

महिंद्रा एक्सयूवी700 के इलेक्ट्रिक (Mahindra XUV700 Electric) वर्जन वाले गाड़ी में आपको 80kWh का बैटरी भी देखने को मिलेगा. जिसके बाद महिंद्रा एक्सयूवी700 के इलेक्ट्रिक (Mahindra XUV700 Electric) गाड़ी का पावर 230बीएचपी होगा. और यह पवार के लिए व्हीकल-टू-लोड (V2L) फंक्शन के साथ आएगा.
यह भी पढ़ें : Tata Nexon के सामने फीकी हो गई Maruti Fronx इससे कई गुना अधिक है फीचर्स के साथ मार्केट में मचा रहा तहलका देखिये

यह गाड़ी 450 किमी की रेंज पेश करेगा

आपको बता दे की इस गाड़ी (Mahindra XUV700 Electric) के अंदर ट्रिपल स्क्रीन सेटअप भी दिया जाता है. साथ में 12.3 इंच डिस्प्ले भी दिया जाता है. खास बात यह है की महिंद्रा की सभी इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज 60-80kWh ही होगी. जिसमे 175kW के फास्ट चार्जर भी दिया जाएगा.