Biocon Share
Biocon Share

Biocon Share फाइनेंसियल इयर 2022-23 का Q4 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. जहाँ पिछले वर्ष FY21-22 के Q4 के मार्च तिमाही में Biocon ने 2,409 करोड़ का कारोबार हुआ था, लेकिन इस बार FY22-23 के Q4 में यही रेवेन्यु में 56.7% की बढ़ोतरी हो गई है. इस बार इस Indian biopharmaceutical company ने कुल 3,773.9 करोड़ का रेवेन्यु गेनरेट किया है.
यह भी पढ़े: Ashok Leyland share 12% उछला, होगा मोटा मुनाफा, Q4 रिजल्ट जारी, dividend का एलान, जाने target price

Biocon Share Q4 result FY22-23

इस कंपनी के Q4 नतीजे के अनुसार इसके शुद्ध मुनाफे में 31% की बढ़ोतरी हुई है. जहाँ एक ओर पिछले वर्ष सामान तिमाही (जनवरी – मार्च 2022 ) में 239 crore का शुद्ध प्रॉफिट हुआ था, वही इस बार ये मुनाफा 31% बढ़कर कर 313 crore का हो गया है. पिछले एक महीने में Ashok Leyland share समेत कई शेयर के भाव में तेजी देखि गई है.

Biocon Share dividend

कंपनी के Annual General Meeting (AGM) और बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने यह तय किया है की सभी निवेशको को Rs 1.50 प्रति शेयर dividend दिया जायेगा. Biocon Share के मीटिंग में यह फैसला लिया गया की Dividend की पेमेंट July 7, 2023 को दी जाएगी.
यह भी पढ़े: Zomato Share का सस्ता शेयर देगा तगड़ा मुनाफा, Zomato में आई 2000 नोट की बाढ़, जाने target price

Biocon Share
Biocon Share

Biocon Share target price

मार्केट एक्सपर्ट JM Financial ने Biocon Share के target प्राइस निर्धारित किये थे, JM Financial के अनुसार आने वाले कुछ महीने में Biocon Share price 365 तक जा सकता है.

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...