zomato share
zomato share

ONDC (Online delivery company) Zomato देश की सबसे बड़ी OFDC कंपनी है. सभी फ़ूड डिलीवरी में Zomato सब का लीडर है. Swiggy , Uber Eats अभी बहुत पीछे है. ऐसे में Zomato Share का भविष्य बाकियों से बेहतर दिख रहा है. FY23 के Q4 में Zomato को पिछले तिमाही के मुकाबले कम नुकसान हुआ है.
यह भी पढ़े: तेजडीयों की नजर में ये शेयर, आ सकती ही तूफानी तेजी, एक नजर जरुर देखिये, मौका मिलते ही इन्वेस्ट कीजिये

Zomato Share Target price 2023

Zomato को मार्च 2023 के आखिरी तिमाही में नेट लोस घट कर 188 करोड़ का रह गया है. कंपनी अब प्रॉफिट बनाने के रास्ते पर लगभग चल चुकी है. Zomato Share समेत कई और लार्ज और मिड कैप कंपनी जैसे PCBL Ltd Share, Tata Motors, Hardwyn Share बुलिश मोड़ में जा चूका है. Motilal Oswal Financial Services के अनुसार Zomato के भाव 80 रूपये को छू जायेंगे. ऐसे में जो अभी इन्वेस्ट करेंगे उनको तगड़ा मुनाफा हो सकता है.

2000 के नोट बंदी का असर

जैसे ही देश में सरकार ने 2000 के नोट को वापस लेने का एलान किया है वैसे ही Zomato जैसे सभी online डिलीवरी के कैश ऑन डिलीवरी (COD) में 2000 के नोट धड़ल्ले से दी जा रही है. ऐसे में Zomato के पास काफी मात्रा में 2000 के नोट का स्टॉक हो गया है. ज्यादा लिक्विड मनी में फ्लोट होने से कंपनी के आय में इजाफा हो सकता है.
यह भी पढ़े:Bank of Maharashtra Dividend का एलान, अभी निवेश कीजिये और पाइए शुद्ध मुनाफा, सभी निवेशक मालामाल

 Zomato Share
Zomato Share

Zomato Share Fundamental Points

  • यह एक 54 हजार करोड़ वाला लार्ज कैप कंपनी है.
  • बाजार रिसर्च के अनुसार फ़िलहाल 77% इन्वेस्टर्स Zomato Share को BUY करने जा रहे है.
  • इसमे सबसे ज्यादा शेयर होल्डिंग FII का है जो की 54% है.
  • Zomato में 38% रिटेल इन्वेस्टर्स है और 7% Mutual fund हाउसेस है.

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...