Ujjivan small finance bank share
Ujjivan small finance bank share

Ujjivan small finance bank share पर आज तक बुल की नजर है. इस 6.6 हजार करोड़ वाली मिड कैप फाइनेंस हाउस के शेयर प्राइस में पिछले एक वर्ष में पुरे 100% वृद्धि हुई है. पिछले वर्ष जून में 12 रुपया के आसपास ट्रेड कर रहा था, फ़िलहाल 33 रुपया के आसपास है.
यह भी पढ़े: Bank of Maharashtra Dividend का एलान, अभी निवेश कीजिये और पाइए शुद्ध मुनाफा, सभी निवेशक मालामाल

Ujjivan small finance bank share Target Price

बाज़ार के कई बुल (तेजड़िया) की नजर अब Ujjivan small finance bank share (उज्जीवन लघु वित्त बैंक स्टॉक/शेयर) पर आ गई है. HDFC सिक्योरिटीज़ के शेयर मार्केट एक्सपर्ट विजय रजानी का यह उज्जीवन लघु वित्त बैंक स्टॉक/शेयर अब एक सबसे पसंदीदा स्टॉक बन गया है साथ ही सभी इन्वेस्टर को 29 रुपया के स्टॉप लोस के साथ 40 रुपया टारगेट प्राइस दिया गया.

Ujjivan small finance bank share Future

अगर सभी बुल ने Ujjivan small finance में भारी रकम इन्वेस्ट करते है तो इसका भाव 40 रुपया तक जा सकता है. शोर्ट टर्म हो या लम्बी अवधी के लिए निवेश, जल्दी मुनाफा कमाने के लिए अभी एक अच्छा विकल्प बन चूका है. कई सरकारी और प्राइवेट बैंक के साथ छोटे-छोटे फाइनेंस कंपनी (Bajaj Finance , Equitas Small Finance Bank) भी अब फलने और फूलने लगी है. Ujjivan SFB ने अभी कुछ ही दिन पहले Max Life Insurance comapny के प्रोडक्ट के साथ पार्टनरशिप किया है. जिससे रेवेनुए में बढ़ोतरी हो सकती है.
यह भी पढ़े: कभी 88 रुपया का था hardwyn share price, आज बन गया multibaggar, खरीद कर रख लीजिये, मिलेगा बोनस शेयर

Ujjivan small finance bank share
Ujjivan small finance bank share

Ujjivan small finance bank share Fundamental report

  • FY22 के मुकाबले FY23 में Ujjivan SFB ने ज्यादा का कारोबार किया है.
  • जहाँ एक ओर FY21-22 में 3126 करोड़ का बिज़नस हुआ था वही FY22-23 में कुल 47,54 का कारोबार हुआ है.
  • वित्तीय वर्ष FY22-23 में Ujjivan small finance bank share ने कुल 1100 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है.
  • वही FY21-22 में इस फाइनेंसियल बैंक को कुल 415 का नुकसान झेलना पड़ा था.

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...