Bank of Maharashtra dividend 2023
Bank of Maharashtra dividend 2023

देश की बड़ी सरकारी बैंक ने अपने मुनाफे का लाभांश सभी इन्वेस्टर्स में बाँटने की घोषणा कर रही है. पुरे 21 हजार करोड़ की कैपिटल वाली बैंक Bank of Maharashtra ने सभी निवेशकों को डिविडेंड का एलान कर डाला है. यह सरकारी बैंक लगातार दुसरे साल Dividend दे रहा है. पिछले वर्ष 2022 में पुरे सात वर्ष बाद Bank of Maharashtra Dividend दिया था अब 2023 में भी दे रही है.
यह भी पढ़े: कभी 88 रुपया का था hardwyn share price, आज बन गया multibaggar, खरीद कर रख लीजिये, मिलेगा बोनस शेयर

Bank of Maharashtra dividend 2023

लगातार दुसरे वित्तीय वर्ष भी Bank of Maharashtra dividend 2023 की घोषणा की है. इस वर्ष इस सरकारी बैंक ने पुरे 13% का लाभांश की घोषणा की है. मतलब यह है की प्रति शेयर सभी निवेशको को 1.30 रुपया का dividend दिया जायेगा. यह लाभांश की घोषणा अप्रैल 2023 के 24 तारीख को बोर्ड ऑफ़ मेम्बर द्वारा किया गया है.

Bank of Maharashtra Share target price 2023

पिछले एक वर्ष में यानि मई 2022 से मौजूदा समय तक Bank of Maharashtra का share एक multibaggar share साबित हुआ है. पिछले वर्ष मई महीने में यह शेयर 15 रुपया से निचे ट्रेड कर रहा था और अभी इसका 52 वीक हाई 36 रुपया गया है. Bank of Baroda समेत ICICI Bank, IDBI Bank Share सभी के भाव में मार्च से तेजी देखि जा रही है. जानकारों के अनुसार Bank of Maharashtra target price 66 रुपया रखा गया है.
यह भी पढ़े: इन्वेस्ट कीजिये SBI Share में और पाइए छप्पड़फाड़ रिटर्न, SBI Q4 results में 83% का मुनाफा, SBI Target Price और Dividend

Bank of Maharashtra dividend 2023
Bank of Maharashtra dividend 2023

Bank of Maharashtra Share Fundamental 2023

  • FY22-23 के लिए कुल 1.30 रुपया का Dividend दिया जायेगा.
  • Bank of Maharashtra को मार्च Q4 के रिजल्ट में कुल 841 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ है.
  • वही दिसम्बर में Q3 में 777 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था.
  • इस सरकारी बैंक के नेट वर्थ में Q3 के मुकाबले Q4 में थोड़ी कमी हुई है.
  • Q3 में Bank of Maharashtra का नेट वर्थ 15,825 करोड़ था वही Q4 में यही घटकर 15,790 हो गया है.

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...