Redmi A2 Series: दोस्तों हाल ही में REDMI ने अपना A2 Series लांच किया है. और यह सीरिज काफी सस्ती सीरिज माना जा रहा है. दोस्तों कम्पनी ने 2 शानदार स्मार्टफ़ोन लांच किये है. साथ में A2+ भी लांच किया गया है. दोस्तों बेस मॉडल से लेकर टॉप मॉडल की शानदार फीचर्स दिए गए है.
यह भी पढ़े – Realme Narzo N53: 9 हजार में मिल रहा 50MP कैमरा और 5000mAh वाला फोन, लॉन्च हुआ Realme Narzo N53

Redmi A2 Series new: आगर हम बेस मॉडल वाले मोबाइल फ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस फ़ोन में 2GB रैम और 32 GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. और यह सीरिज की यह सबसे सस्ती फ़ोन है इसका कीमत मात्र 5,999 रुपया है. एक फ़ोन है जिसका प्राइस 6,499 और इस फ़ोन में 2GB रैम एवं 64GB इन्टरनल स्टोरेज दिया गया है.
यह भी पढ़े – Galaxy S23 Ultra Review 2023: सैमसंग का यह फोन iPhone से कई मामलों में है आगे, जाने खास फीचर्स

Also read: Airtel Rechrge Plan: Airtel ने मार्केट में पेश किया 365 दिन का 3 सस्ता रिचार्ज प्लान, कम खर्च में यूज़र्स को 1 साल तक अनलिमिटेड कालिंग के साथ मिलेंगे भरपूर डेटा

Redmi A2 price: वहीँ एक फ़ोन है जिसका कीमत 7,499 रुपया है. और इस फ़ोन में 64GB स्टोरेज वाले 4GB रैम है साथ में अभी इस पर ऑफर भी चल रहा है मतलब अगर आप इस फ़ोन को आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड पर खरीदते अहि तो आपको 500 रूपये की अतिरिक्त छुट मिल सकती है.
यह भी पढ़े – आ गया Jio का मात्र 1 रुपये का प्लान, मिलेगा इतना GB डाटा और वैधता, मिल रहे कई बेनिफिट्स

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...