Realme Narzo N53
Realme Narzo N53

Realme Narzo N53: दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी Realme जिसके फोन का हर कोई दीवाना है. लेकिन सबसे अच्छी बात यह है की Realme ने अब एक नया फोन लॉन्च किया है. दोस्तों Realme ने जिस फोन को लॉन्च किया है उसका नाम Realme Narzo N53 है.
यह भी पढ़ें : Samsung के इस प्रीमियम फ़ोन का दाम हुआ आधा से भी कम, Flipkart पर लिमिटेड स्टॉक, ख़त्म हो जायेगा

Realme Narzo N53
Realme Narzo N53

जो की यह फोन आपके बजट में भी आ जाएगा बताया जा रहा है की यह Realme का सबसे पतला फोन है. आपके जानकारी के लिए बता दे की इस फोन की मोटाई सिर्फ 7.49mm है. जबकि यह मोबाइल ऑक्टाकोर Unisoc T612 चिपसेट के साथ आता है.
यह भी पढ़ें : youtuber ने मात्र 42 सेकेंड में कमाया 1 करोड़ 75 लाख रुपये जानिये कमाई का ये ख़ास तरीका

आपको बता दे की Realme Narzo N53 दो कलर में आता है. साथ ही इस फोन में आपको 5000mAh की बैटरी भी देखने को मिलेगा. जबकि Realme Narzo N53 में 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. ये ब्रांड की Narzo N-सीरीज के तहत आता है.
यह भी पढ़ें : Google की 300 गलतियां निकालने वाले अमन पाण्डेय को मिला 87 लाख डालर का बड़ा इनाम

वही अगर Realme Narzo N53 की कीमत की बात करे तो यह फोन आपको 4GB RAM + 64GB 8,999 रुपये में मिलेगा. जबकि 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 10,999 रुपये देने होंगे. जो की इसका दोनों वेरिएंट बढ़िया है.