Railway Station: दोस्तों भारत के हर कोने में रेलवे लाइन बिछी हुई है. और रेलवे लाइन का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल नेटवर्क है. दोस्तों आज के इस खबर में हम आपको एक ऐसे जानकारी देने वाले है जो आज से पहले आपको नहीं पता होगा.
यह भी पढ़े – Railway Station: भारत के सबसे गंदे नाम वाले रेलवे स्टेशन नाम सुनकर आपको आ जाएगा गुस्सा लोगों को नहीं बता सकते नाम, जानिए

Railway Station

Railway Station in mizorm: दरअसल हम एक ऐसे रेलवे स्टेशन के बारे में बात कर रहे है जो पुरे राज्य में एक है और उसके बाद वहां से रेलवे लाइन भी समाप्त हो जाती है. लेकिन आम तौर पर आपने सुना होगा देखा होगा की एक जिला में ही 1 से अधिक 4 5 रेलवे स्टेशन होता है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है एक राज्य में महज एक ही रेलवे स्टेशन चलिए जानते है उसके बारे में…
यह भी पढ़े – IAS Success Story: लगातार दो बार मिली असफलता,फिर तीसरे प्रयास में मेहनत कर, बने आईएएस अफसर,जम्मू कश्मीर के रहने वाले अभिषेक.

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

दोस्तों उस राज्य का नाम है मिज़ोरम जी हाँ दोस्तों भारत का मिज़ोरम एक इकलौता ऐसा गाँव है जहाँ मात्र एक रेलवे स्टेशन है जिसका नाम ‘बइराबी’ है और यह स्टेशन राज्य में एक होने के कारण पुरे राज्य के लोगों को अगर ट्रेन से कहीं यात्रा करनी होती है तो राज्य के ‘बइराबी’ नामक स्टेशन पर आणि पड़ती है.
यह भी पढ़े – IAS Success Story: निरंतर दो बार हुई असफल नहीं मानी हार फिर तीसरे प्रयास में बनी आईएएस अफसर मध्यप्रदेश की आयुषी

दोस्तों खास बात यह है कि इस राज्य के ‘बइराबी’ रेलवे स्टेशन के बाद रेलवे लाइन खत्म हो जाती है. अभी भी यह रेलवे स्टेशन बाकी राज्यों के स्टेशन के मुकाबले में मिज़ोरम के ‘बइराबी’ स्काटेशन पर अभी भी फी सुविधा की कमी है .इसे पिछले बार साल 2016 में डेवलप किया गया था.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...