Gujarat Themis Biosyn Share
Gujarat Themis Biosyn Share

Gujarat Themis Biosyn Share (A Multibaggar Share 2023): 1.17 हजार करोड़ मार्केट कैपिटल वाला यह कंपनी पिछले में 2 महीने से जबरदस्त उछाल पर है. Gujarat Themis Biosyn share एक फार्मा कंपनी है. जिसका 52 वीक लो 376 रहा है. यह शेयर लॉन्ग टर्म में अब तक 11,400% का रिटर्न दे चुकी है. अब Gujarat Themis Biosyn के शेयर स्प्लिट की खबरे आ रही है.
यह भी पढ़े: रॉकेट की रफ़्तार से 4000 के पार जायेगा ये शेयर, मुकेश अम्बानी ने मीटिंग बुला कर दिया निर्देश, जानिए

Gujarat Themis Biosyn Share

7 फरबरी 2023 को Gujarat Themis Biosyn Share 585 से निचे ट्रेड कर रहा था. लेकिन तब से ये लगातार अपने नए उचाई को छु रहा है. जब से इस multibaggar share के split होने की खबर सामने आई है तब से इसके शेयर में 72% sell का सेंटिमेंट बना हुआ है. पिछले 5 साल से Gujarat Themis Biosyn के शेयर में लगातार रैली है.
यह भी पढ़े: सिर्फ 15000 का शेयर बन जायेगा 30 लाख, कौड़ी की भाव मिल रहा ये Multibagger Stock, अडानी अम्बानी की नजर

image 12
Gujarat Themis Biosyn Share

यह भी पढ़े: Bata share में जबरदस्त तेजी, अभी सस्ते में मिल रहा, खरीद कर रख लें, कुछ ही दिनों में देगा तगड़ा मुनाफा,

Gujarat Themis Biosyn Share Q4 result Split Price

Quarter Fourth march 2023 के रिजल्ट आते ही Gujarat Themis Biosyn ने 1:5 share split की घोषणा कर डाली है. अब तो split के बाद प्राइस का इन्तजार है. 10 रूपये से निचे प्राइस आने पर इसमे लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के अच्छा मौके होंगे. 74% शेयर इसके प्रमोटर्स के पास है और 24% शेयर रिटेल और अन्य के पास है.

Gujarat Themis Biosyn का फेस वैल्यू

यह एक small cap फार्मा कंपनी है जिसके एक शेयर का फेस वैल्यू मात्र 5 रुपया है. दिसम्बर 2022 तिमाही में Gujarat Themis Biosyn Share ने कुल 9.81 करोड़ का मनाफा बनाया था. जो की सितम्बर तिमाही से काफी कम था. कंपनी का प्रॉफिट साल दर साल बढ़ रहा है.

Gujarat Themis Biosyn Profit

FY2022-23 में Gujarat Themis Biosyn को कुल 43.62 करोड़ का मुनाफा हुआ था. वही फाइनेंसियल इयर 2021-22 में इस कंपनी को कुल 30.18 करोड़ का मुनाफा हुआ था. वही साल 2020-21 के फाइनेंसियल इयर को 23.7 करोड़ का फैयदा हुआ था. और 2019 में मात्र 6 करोड़ का.

Gujarat Themis Biosyn Share Split Price

आपको बता दें की अगर Gujarat Themis Biosyn अपने सभी शेयर को तोडती है तो फिर से इसका प्राइस 10 रूपये से निचे आ सकता है. ये फिर से Multibaggar share 2023 list में शामिल हो जायेगा. उस वक्त में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट का अच्छा मौका रहेगा.

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...