Tata Motors Share
Tata Motors Share

Tata Motors Share पहली बार फाइनेंसियल इयर 2022 – 2023 के मार्च तिमाही (Q4) में प्रॉफिट में आ गई है. जिसके कारण शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है. Tata Motors Share Price अब तक के सबसे ज्यादा 52 वीक हाई पर चल रही है. इस कंपनी का शेयर 537 के रिकॉर्ड हाई को छू दिया है. आपको बता दें की इसका 375 Tata Motors का 52 वीक लो है. Tata Power Share भी उछाल में है.
यह भी पढ़े: DMart Share Price: Q4 Results में हुआ 460 करोड़ का मुनाफा, इन्वेस्ट करने का सुनहरा मौका

Tata Motors Share के कुछ Fundamental बिंदु

  • FY2022-2023 के आखिरी तिमाही में Tata Motors मुनाफा में आ गई है. Q4 में कुल 5,408 crore का कंपनी को जबरदस्त प्रॉफिट हुआ है.
  • जबकि पिछले वर्ष FY2021-2022 के मार्च तिमाही में नुकसान का सामना करना पड़ा था. वह नुकसान 1,032 करोड़ का था.
  • Tata Motors Share ने इस तिमाही में 3,45,967 करोड़ का कारोबार किया है.
  • EV (Electric Vehicle ) में tata Motors की सभी गाड़ियाँ (Tata Nexon EV, Tata Punch EV 2023, Tata Tiago EV 2023) हिट हो गई है.

यह भी पढ़े: सरकारी कंपनी Coal India Share के इन्वेस्टर्स मालामाल, दिया dividend, पोर्टफोलियो 1000 शेयर, होगा 50 हजार profit

image 177
Tata Motors Share

यह भी पढ़े: 25000 बन जाएगा 25 लाख, Mahindra and Mahindra share price ने रिकॉर्ड तोडा, 40% बढ़ा स्कार्पियो का सेल

Tata Motors Share Target Price 2023

कई साले मार्केट एनालिस्ट ने Tata Motors Share के 2023 में Target price को हिसाब से दर्शाया है. जिसमे जेपी मॉर्गन ने Motors के target प्राइस को 655 तक रखने को कहा है. वहीँ CLSA ( Credit Lyonnais Securities Asia) का मानना है की टाटा मोटर्स 624 तक जा सकता है. Goldman Sachs ने Tata Motors Share Target Price 2023 के लिए 600 का प्राइस दिया है.

Tata Motors Share Dividend 2023

फ़िलहाल 1.9 लाख करोड़ की इस कंपनी का शेयर अपने एक साल के हाईएस्ट रेट के साथ 537 को छू गया है. मुनाफे में चल रही Tata Motors ने अपने इन्वेस्टर्स को लाभांश (dividend) भी देने का घोषणा कर चुकी है. इस के लिए Tata ने 2.1 रुपया प्रति शेयर dividend देने का एलान किया है. इससे पहले Tata Motors Share ने आखिरी बार साल2016 में dividend दिया था. अब पुरे 7 साल बाद dividend दिया गया है.

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...