Site icon First Bharatiya

IAS Success Story: निरंतर दो बार एग्जाम में सफल होकर बनी आईएएस अधिकारी, अमृतशर की नवनीत,ग्रेजुएशन के समय ही सोच लिया था

IAS Navneet Mann

IAS Navneet Mann

IAS Success Story: दोस्तों यूपीएससी की सिविल सेवा की परीक्षा को देश भर में सबसे कठिन एग्जाम में से एक माना गया है. परन्तु इस एग्जाम में सफलता प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. यूपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के के लिए छात्र कई सालों तक मेहनत करते हैं. फिर भी बहुत कम छात्र ही इस परीक्षा को पास कर पाते हैं. लेकिन कुछ विद्यार्थी ऐसे भी होते हैं. जो एक ही प्रयास में कड़ी मेहनत कर आसानी से सफलता प्राप्त कर लेते हैं. ऐसे ही कुछ लेख आईएएस अफसर नवनीत मान( Navneet Mann) की है.

Also read: भागलपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर एवं गया होते हुए राजधानी दिल्ली तक जायेगी यह ट्रेन, जान लीजिये क्या होगी टाइम टेबल…

IAS Success Story: नवनीत मान ( Navneet Mann)अमृतसर की रहने वाली है. नवनीत बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में बहुत तेज रही है. नवनीत के पिता दिल्ली में नौकरी करते हैं. जिसके कारण नवनीत की बचपन की पढ़ाई लिखीई भी दिल्ली से ही हुई. इंटरमीडिएट की परीक्षा पूरा होने के बाद नवनीत( Navneet Mann) ने इंजीनियरिंग में अपना कैरियर बनाने का सोच रही थी.ग्रेजुएशन के दौरान किसी कारण से उनका ध्यान यूपीएससी की ओर बढ़ने लगी. जिसके बाद नवनीत ने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी में लग गई.

Also read: खुशखबरी अब मुजफ्फरपुर से कोलकाता के बीच चलने जा रही दो अमृत भारत ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकते हुए जायेगी, जानिए…

IAS Success Story: नवनीत( Navneet Mann) की मेहनत इतनी कठिन था कि. उन्होंने पहले ही प्रयत्न में यूपीएससी की एग्जाम में सफलता हासिल की. पहले प्रयत्न के मुताबिक उनका मनोबल और बढ़ गया. और नवनीत ने दूसरी प्रयत्न में अपने पिछले खामी को सही किया. और लगातार दो बार एग्जाम देकर अपना सपना को साकार कर ली. प्रथम और द्वितीय प्रयत्न में नवनीत( Navneet Mann) ने इस एग्जाम में सफलता प्राप्त की. नवनीतने पहले ही बार में ऑल इंडिया में 501 रैंक लायी. जिसकी वजह से उन्हें इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस मिला. लेकिन उनका सपना कुछ और बनने का था.

Also read: Bihar Weather News : एका-एक मौसम ने बदला मिजाज पुरे बिहार को मिली राहत, आज इन जगहों पर आंधी तूफ़ान के साथ होगी बारिश बरसेंगे ओला पत्थर

IAS Success Story: नवनीत( Navneet Mann) का सपना आईएएस अफसर बनने का था. इसलिए उन्होंने दोबारा से तैयारी करने का फैसला किया. दूसरी बार में उन्होंने ऑल इंडिया में 33 रैंक हासिल की. ऐसा कर उन्होंने अपना सपना को साकार किया.

Also read: Special Train : रेलवे चलाने जा रही है छपरा-आनंद विहार समेत 10 से अधिक स्पेशल ट्रेन सीट मिलने वाली है कन्फर्म, जल्दी करें टिकट बुक

Exit mobile version