Income tax return update 2023
Income tax return update 2023

Income tax return update 2023: FY2022-FY2023 में इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) के लिए टैक्स पेयर वालो के लिए अंतिम तिथि का एलान कर दिया गया है. New Tax Regime के अनुसार सरकार ने 7 लाख से ऊपर कमाई वालो के लिए ही टैक्स भरने को नियम बनाया गया है. अगर आपकी इनकम 7 लाख से एक रूपये भी ज्यादा है तो आपको पूरा 25000 का इनकम टैक्स (Income tax return update) देना हो सकता है.
यह भी पढ़े: Credit Card का नया नियम ! अब करना होगा ये काम, जान लीजिये नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

New Income Tax return update 2023 के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु

  • जिसकी वार्षिक इनकम 3 लाख रूपये तक है उसे कोई आयकर (ITR) नहीं भरना है.
  • नए स्लैब के अनुसार 3-6 लाख के आय वाले को 5% का income tax return भरना हो सकता है. सरकार इसके लिए बाध्य नहीं करती है.
  • जिनकी सालाना कमाई 6 लाख से 9 लाख तक है उनको इनकम का 10% टैक्स सरकार को देना होगा.
  • 12 से 15 लाख वाले को 20% का income tax return देना होगा.

यह भी पढ़े: HDFC Bank merger खाता धारकों का बड़ा अपडेट, खाता वालो पर क्या हुआ असर ? लोन और FD में ये बदलाव

Income tax return update 2023
Income tax return update 2023

यह भी पढ़े: PNB ने बढाया Fixed Deposit रेट, मिलेगा 8% से ज्यादा का interest rate, यहाँ चेक करे नया FD रेट स्लैब

Income Tax return update 2023 पर कितना का जुर्माना है.

धारा 234ए के मुताबिक जो करदाता अंतिम तिथि से पहले income tax return नहीं जमा करते है उनको सरकार फाइन के रूप में पेनल्टी लगा सकती है. मिली जानकारी के अनुसार अगर आयकर जमा करने की अंतिम तिथि बीत गई है और फिर income tax return करना है तो भुगतान रकम की 1% इंटरेस्ट जोड़ कर सरकार वशुल करेगी. आपको बता दे की धारा 234एफ के अनुसार देर से income tax भरने वाले को 5000 जुर्माना भी चुकाना हो सकता है.

Income Tax return की अंतिम तिथि क्या है ?

Fiscal Year 2022-2023 में सैलरी पाने वाले लोगो के लिए income tax return के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है. बिज़नस पर्सन और बड़े कारोबारी के लिए अकाउंट ऑडिट का समय दिया गया है. इनके लिए 30 नवंबर 2023 का अंतिम डेट निर्धारित की गई है.

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...