Voter ID Card Kaise
Voter ID Card Kaise

Voter ID Card Kaise Banaye: दोस्तों आज के समय में वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) की महत्त्व कितनी है ये किसी से छुपा हुआ नहीं है. अगर ऐसे में आपके पास वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) नहीं है तो आप कई सारे सेवा से वंचित रह सकते है. जैसे अगर आप कहीं बैंक अकाउंट (Bank Account) खोल्वाते है उसमें भी वोटर आईडी (Voter ID Card) की आवयश्कता पड़ती है.
यह भी पढ़े – किसी व्यक्ति का निधन हो जाए तो उसके Aadhaar, PAN, Voter ID, Passport का क्या करना चाहिए, बता रहे हैं एक्सपर्ट

Image Credit – Abp News

Voter ID Card Kaise Banaye: दोस्तों वोटर आईडी (Voter ID Card) की सबसे अधिक उपयोग वोट गिराने में होती है अगर आपके पास वोटर आईडी (Voter ID Card) नहीं है तो ऐसे में आप वोट नहीं गिरा पाएंगे. लेकिन अगर आप भारत के रहने वाले है और आपकी उम्र १८ साल से अधिक है तो आपका वोटर आईडी (Voter ID Card)आसानी से बन सकता है चलिए जानते है इसके बारे में क्या है पूरी प्रक्रिया…

Also read: Bhopal Rain News: लगातार हो रही बारिश ने नवाबों के शहर भोपाल में मचाया कदर, जाने भोपाल में आज क्या है मौसम का हाल

दोस्तों वोटर आईडी (Voter ID) बनाने के लिए पहले आपको एक शर्त जान लेनी चाहिए उसके लिए जो शर्त है वह है. कि आप भारत के नागरिक होना चाहिए और आपकी उम्र कम से कम १८ वर्ष होनी चाहिए. तब जाकर आप आराम से वोटर आईडी(Voter ID Card) के लिए अप्लाई कर सकते है.

दोस्तों वोटर आईडी कार्ड(Voter ID Card) बनाने के लिए आपको सबसे पहले इलेक्शन कमीशन (Election Commission of India) के आधिकारिक वेबसाइट(Official Website) पर जाना होगा. दोस्तों इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया(Election Commission of India) के वेबसाइट पर अपना पंजीयन करवाना होगा. दोस्तों उसके बाद आप आगे की स्टेप को फॉलो कर आसानी से अपना वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) के लिए अप्लाई कर सकते है.

जानिये कौन से टिप्स को फॉलो करना होगा Voter ID Card बनबाने के लिए

  • वोटर आईडी (Voter ID Card) बनबाने के लिए पहले इलेक्शन कमीशन के वेबसाइट https://eci.gov.in/ पर जाए.
  • फिर आगे अपना मोबाइल नंबर(Mobile Number) दर्ज कें उसे OTP से वेरीफाई करें.
  • उसके पश्चात् आपका रजिस्ट्रेशन(Rajistration) कम्प्लीट हो जायेगा.और आपका अकाउंट बन जाएगा.
  • उसके बाद पोर्टल पर जाए और फॉर्म 6 को अच्छे तरह से पढ़े.
  • और पूरी जानकारी भरकर आखिरी में एक बार जरूर चेक करें.
  • और सभी डॉक्यूमेंट को वेबसाइट पर अपलोड भी करें.
  • उसके बाद आखिरी में अगर सब चीज सही है तो सबमिट पर क्लिक करें.
  • इस तरह आप आसानी से अपना वोटर आईडी (Voter ID Card) बना सकते है
  • और कुछ दिनों बाद आपके घर पर डाक के द्वारा आपका वोटर आईडी (Voter ID Card) भेज दिया जाएगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...