Tata Motors Share Price : टाटा मोटर्स के शेयर में जबरदस्त उछाल हुआ है. दिसम्बर 2022 ये TATA Motors Share Price 370 से निचे चल रहा था. लेकिन मई 2023 में टाटा मोटर्स 514 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है की टाटा मोटर्स अभी 700 के पार जा सकता है. EV (Electric Vehicle) वाहन में टाटा को बहुत कामयाबी मिली है. TATA Nexon EV, Tata Tigor EV, Tata Tiago EV, Tata AVINYA Concept ने कार मार्केट में धूम मचा दी है.

यह भी पढ़े: L&T Share Price Dividend: L&T के इन्वेस्टर्स की चांदी, Dividend का एलान, खरीद लीजिये इससे सस्ता अब नहीं मिलेगा

Tata Motors Share Price के कुछ fundamental जानकारी

  • टाटा मोटर्स भारत की सबसे बड़ी passenger cars, trucks, vans, coaches, buses मैन्युफैक्चरर कंपनी है.
  • यह एक लार्ज कैपिटल वाली कंपनी है जिसकी कुल मार्केट कैपिटल 1.83 लाख करोड़ है.
  • Tata Motors Share Price पिछले 7 दिन में 477 से 514 तक पहुच गया है.
  • रिपोर्ट के माने तो टाटा मोटर्स को मार्च 2023 तिमाही में तगड़ा मुनाफा हुआ है.
  • वहीँ कंपनी को December 2022 में 2958 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था.
  • शेयर मार्केट एनालिसिस के मुताबिक अभी 84% इन्वेस्टर्स टाटा मोटर्स के शेयर को खरीद रहे है और 10% लोग होल्ड कर रहे है.

यह भी पढ़े: Gail India Share Price: मात्र 100 रूपये में मिल रहा है ये सरकारी शेयर, महीने में हो जायेगा दोगुना, जाने डिटेल

tata motors share price 2023
credit: google finance

यह भी पढ़े: Eicher Motors Share Price में आई रैली, बुलेट की बिक्री जोड़ो पर, ले लीजिये नहीं तो इतना सस्ता अब नही मिलेगा

Tata Motors Share Price 2023 Target

Tata Motors Share Price पिछले अप्रैल 2023 में 460 के निचे ट्रेड कर रही थी. और महज एक महीने में 10% की उछाल के साथ मई के दुसरे सप्ताह में 513 के ऊपर रन कर रही है. 12 मई को टाटा मोटर्स के बोर्ड की मीटिंग होने को है जिसमे कुछ अहम् घोषणा कर सकती है. इस बार Tata Motors Share होल्डर्स को डिविडेंड देने का भी सोच रही है.

Tata Motors Share Price dividend

ऐसा माना जा रहा है ही 1-2 महीने में Tata Motors Share Price 700 के आगे जा सकता है. कई सालो से नुकसान में चल रही टाटा मोटर्स अब प्रॉफिट में आ गई है. दिसम्बर 2022 तिमाही में 2958 करोड़ का मुनाफा हुआ था. इसीलिए सभी निवेशकों के लिए हो सकता है की इसबार कंपनी डिविडेंड की भी एलान करेगी.

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...