L&T Share Price
L&T Share Price

L&T Share Price Dividend : L&T ने 24 रूपये प्रति शेयर dividend का एलान कर दिया है. मार्च 2023 Q4 के नतीजे आ गए है. L&T Share के Q4 नतीजे में कंपनी को पिछले के मुकाबले इसबार 10% का कमाई हुआ है. Financial Year 2023 Q4 में Larsen & Toubro को कुल 58,335 करोड़ का बिज़नस हुआ है जिसमे ₹3,987 crore का फायेदा हुआ है.
यह भी पढ़े: रॉकेट की रफ़्तार से 4000 के पार जायेगा ये शेयर, मुकेश अम्बानी ने मीटिंग बुला कर दिया निर्देश, जानिए

L&T Share Price Dividend कितना देगा

  • Larsen & Toubro मार्च 2023 तिमाही के मुनाफे को ध्यान में रखते हुए 24 रुपया प्रति शेयर dividend देने का फैसला किया है.
  • मार्च 2023 के तिमाही में इस कंपनी को कुल 76099 करोड़ नए प्रोजेक्ट मिले है.
  • L&T Share Price के यह नए प्रोजेक्ट पिछले फाइनेंसियल इयर के मुकाबले 3% ज्यादा है.
  • पिछले सामान तिमाही के मुकाबले इस वर्ष के प्रॉफिट में 10% का तेजी देखा गया है.
  • साल 2022 मार्च चौथे तिमाही में 52851 करोड़ रूपये का कारोबार हुआ था जब की 2023 मार्च तिमाही में 58,335 करोड़ का कारोबार हुआ है.

यह भी पढ़े: जमीन से ज्यादा रिटर्न देगा ये शेयर, अभी खरीदकर रख लीजिये, 2 लाख बन जायेगा 10 लाख, रैली जारी

L&T Share Price
L&T Share Price

यह भी पढ़े: सिर्फ 15000 का शेयर बन जायेगा 30 लाख, कौड़ी की भाव मिल रहा ये Multibagger Stock, अडानी अम्बानी की नजर

L&T Share Price कितना बढेगा

Larsen & Toubro एक लार्ज कैपिटल वाली कंस्ट्रक्शन्स और इंजीनियरिंग वाली दिग्गज कंपनी है. बाकि कंपनी जैसे Eicher Motors share Price , Tata Motor, Mahindra finance के तरह इसके भी साल दर साल मुनाफा बढ़ रहे है. पिछले एक वर्ष में L&T Share price के दाम में जबरदस्त उछाल हो रहे है. पिछले साल जून 2022 में L&T Share price 1400 पर ट्रेड कर रहा था लेकिन कंपनी का काम अच्छा चला और महज एक वर्ष में 2023 मई में इसका दाम 2416 तक पहुच गया है.

L&T Share Price का क्या ग्रोथ है ?

मार्किट एक्सपर्ट का मानना है की L&T Share Price आने वाले 6 महीने में तगड़ा मुनाफा देने वाला है. शेयर के दाम अभी सस्ते है जो 2300 पर खरीद लेगा उसे भविष्य में अच्छा मुनाफा होगा. इसमे 95% लोग buy कर रहे है. FII और DII दोनों के लिए L&T Share सबसे पसंदीदा शेयर है. रिटेल इन्वेस्टर्स का भी इसमे 39% की हिस्से दारी है. साथ ही Mutual Fund ने 17% स्टॉक में इन्वेस्ट कर रखा है.

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...