TVS Motor share price : देश के दो पहिया और तीन पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी में TVS Motors का नाम सबसे पहले आता है. टीवीएस मोटर के शेयर में पिछले कुछ महीने से शानदार तेजी देखने को मिली है. हालाकिं पिछले एक साल में इस कंपनी के शेयर में दोगुना उछाल देखने को मिला है. पिछले साल मई 2022 में TVS Motor share price 600 से आसपास थे. अभी 1200 पहुच गए है.
यह भी पढ़े: रॉकेट की रफ़्तार से 4000 के पार जायेगा ये शेयर, मुकेश अम्बानी ने मीटिंग बुला कर दिया निर्देश, जानिए

TVS Motor share के कुछ fundamental पॉइंट्स

  • TVS Motor 45 साल पुरानी कंपनी है जो टू व्हीलर और थ्री व्हीलर गाड़ी बनाती है.
  • दो पहिया में TVS Apache, TVS Ronin 225 इसकी सबसे प्रसिद्द बाइक है और तीन पहिया में TVS Auto की काफी डिमांड है.
  • मई 2023 में TVS Motor के शेयर में 62% खरीद का सेंटिमेंट बना हुआ है जबकि 26% इन्वेस्टर्स शेयर को होल्ड कर रहे है.
  • TVS Motor share price एक 58433 करोड़ की कैपिटल वाली एक लार्ज कैप कंपनी है.
  • मार्च 2023 तिमाही में इसने 8031 करोड़ का कारोबार किया है.

यह भी पढ़े: 1 लाख को बना दिया 14 लाख 4 महीने में, इस शेयर ने दिया छप्परफाड् रिटर्न, 140 का शेयर 4 महीने में 2000 के पार

image 83
TVS Motor share price

यह भी पढ़े: 50 हजार बन जायेगा 5 लाख, पोर्टफोलियो में रख लीजिये ये शेयर, एक्सपर्ट ने कहा ये शेयर देगा जबरदस्त रिटर्न

TVS Motor share price कितना रिटर्न देगा

TVS Motor के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. यह इसलिए हुआ है की सिंगापूर की एक कंपनी ने TVS में 25% स्टैक में इन्वेस्ट करने की घोषणा कर चुकी है. TVS Motor share price पिछले एक साल में अपने इन्वेस्टर्स के रकम को दोगुना कर चुकी है. यह शेयर अभी भी रॉकेट की तरह ऊपर उठते जा रहा है. मार्केट एक्सपर्ट का कहना है की अभी अगर कोई 2 लाख का TVS मोटर के शेयर को खरीद लेता है तो महज एक से 3 महीने में वो 2 लाख 3 लाख में बदल जायेगा.
यह भी पढ़े: Bata share में जबरदस्त तेजी, अभी सस्ते में मिल रहा, खरीद कर रख लें, कुछ ही दिनों में देगा तगड़ा मुनाफा,

कितने प्रेसेंट FII, DII और mutual funds है ?

TVS Motor share price: इस शेयर में रिटेल इन्वेस्टर्स काफी कम है. TVS Motor के आधा यानि 50% स्टॉक प्रोमोटर्स के पास है. इस कंपनी पर DII (Domestic Institutional Investors) जैसे mutual funds, LIC को भी भरोसा है. mutual funds के पास इसका 18% शेयर है. FII (Foreign Institutional Investors) भी इस कंपनी को टॉप में रखती है. FII ने भी 17% stock में इन्वेस्ट किया हुआ है. इस लिहाज से TVS Motor Share एक दमदार शेयर है जिसके इन्वेस्टर्स को कम जोखिम का सामना करना पड़ता है.

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...