Credit Card का नया नियम : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) देश में आर्थिक सहूलियत लाने के लिए लगातार नए नए नियम बनाती रहती है. हाल ही में RBI ने credit card को UPI से लिंक करने पर अपनी सहमती दे दी है. इसका यह मतलब हुआ की जो लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है उनको क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद पेमेंट ट्रान्सफर करने पर अकाउंट में राशी डेबिट नहीं होगी. उसे आप महीने के अंत में आराम से पेमेंट कर सकते है.
यह भी पढ़े: 1001 दिन वाला यह FD स्कीम जान कर खिल उठेंगे आपके चेहरे, मई 2023 में इस बैंक ने बढ़ा दिए है इंटरेस्ट रेट, भीड़ बढ़ने से पहले करा लें FD

Credit Card UPI लिंक की कुछ खास बाते

  • UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) से लिंक करने की सुविधा फ़िलहाल RuPay क्रेडिट कार्ड को ही दी जा रही है.
  • अब आप रोजमर्रा के खर्च को UPI से पेमेंट करके महीने के अंत में Credit card से पेमेंट करके कर सकते है.
  • Credit Card के नया नियम के तहत UPI पेमेंट एप्लीकेशन Paytm, PhonePe और Google Pay को RuPay credit card को आपस में लिंक किया जायेगा.
  • यह ध्यान रहे की क्रेडिट लिमिट से ज्यादा का खरीदारी UPI App से आप नहीं कर पाएंगे.
  • साथ ही एक दिन की UPI पेमेंट लिमिट 1 लाख होती है तो आप इससे ज्यादा का शौपिंग UPI Credit Card से नहीं कर पायेगे.

यह भी पढ़े: नीलामी फ्लैट सस्ते में ख़रीदे, आम्रपाली बिल्डर 263 करोड़ की संपत्ति नीलामी, फ्लैट, दुकान शामिल, यहाँ करे अप्लाई

image 70
credit card new rule

यह भी पढ़े: HDFC Bank merger को मिली मंजूरी, HDFC ग्राहकों पर होगा क्या असर ? खाताधारक को होगा क्या फयेदा ? जानिए.

RuPay credit card को UPI से पेमेंट के क्या फायेदे है ?

Credit Card का नया नियम : RBI ने बैंक के ग्राहकों के लिए यह एक अच्छी सुविधा को मंजूरी दे दिया है. इससे अगर आपके पास लिक्विड नहीं है या फिर अकाउंट में बैलेंस नहीं है तब भी UPI के App Paytm, PhonePe और Google Pay को RuPay credit card से लिंक कर के अपना शौपिंग कंटिन्यू रख सकते है. बाद में जब क्रेडिट कार्ड का बिल आएगा तो एक ही बार महीने के बिलिंग साइकिल पर पेमेंट पूरा कर देना है.

.Rupay credit card को UPI App Paytm, PhonePe और Google Pay को कैसे लिंक करें ?

  1. इसके लिए सबसे पहले स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से BHIM UPI को डाउनलोड करना होगा.
  2. इसके बाद BHIM UPI पर अपने आप को रजिस्टर करा लें.
  3. फिर वहां पर दो आप्शन आयेंगे पहला अपने बैंक खाता को जोड़े और दूसरा अपने क्रेडिट कार्ड को लिंक करे.
  4. वहां पर आप क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट कर लीजिये., फिर RuPay आप्शन को सेलेक्ट कर लेना है.
  5. फिर अपने RuPay क्रेडिट कार्ड की जानकारी फिल करके सबमिट कर दे.

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...