Vodafone Idea share की ताजा खबर क्या है?

Vodafone Idea share price : पहले Vodaphone और Idea Cellular दोनों अलग – अलग कंपनी थी. लेकिन साल 2018 में दोनों मोबाइल नेटवर्क कंपनी का मर्जर हो गया. तब से यह कंपनी Vodaphone IDEA (VI) के नाम से जाना जाता है. जब से JIO की मोबाइल नेटवर्क में एंट्री हुई है, तब से Vodaphone Idea ( VI) के शेयर के दाम लगातार गिर रहे है क्योकि कंपनी पर 2.2 लाख करोड़ का कर्ज है. पोर्टफोलियो में इस शेयर को रखने से भविष्य में जबरदस्त मुनाफा हो सकता है.
यह भी पढ़े: Bata share में जबरदस्त तेजी, अभी सस्ते में मिल रहा, खरीद कर रख लें, कुछ ही दिनों में देगा तगड़ा मुनाफा,

Vodafone Idea share price 2023 के कुछ महत्वपूर्ण बाते

  • वोडाफ़ोन आईडिया भारत की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल नेटवर्क कंपनी है.
  • मार्च 2023 के मुताबिक इसके 50% से ज्यादा शेयर प्रोमोटर्स के पास है. 46% शेयर रिटेल इन्वेस्टर्स के पास है.
  • साल 2022 दिसम्बर तिमाही में Vodafone Idea ने कुल 10621 करोड़ का कारोबार किया था. जो की पिछले सितम्बर तिमाही से ज्यादा था.
  • फ़िलहाल कंपनी को लगातार नुकसान उठाना पर रहा है.
  • मार्च 2020 में Vodafone Idea share price 3 रूपये से निचे ट्रेड कर रहा था. लेकिन अभी जनवरी 2022 में ये 12 रूपये से ऊपर ट्रेड करने लगा था.
  • Furture Retail share के तरह ही यह भी एक multibagger शेयर है.

यह भी पढ़े: जमीन से ज्यादा रिटर्न देगा ये शेयर, अभी खरीदकर रख लीजिये, 2 लाख बन जायेगा 10 लाख, रैली जारी

Vodafone Idea share price
Vodafone Idea share price

यह भी पढ़े: 1 लाख बन जायेगा 3 लाख, Mahindra के इस शेयर को अभी खरीद लीजिये, तीन गुना रिटर्न और देगा 300% डिविडेंड

Vodafone Idea के share का भविष्य क्या होगा?

अगर साल 2020 से 2022 तक का देखा जाये तो Vodafone Idea share price ने अपने इन्वेस्टर्स को 4 गुना मुनाफा दिया है. अभी इस शेयर के दाम 7 रूपये के आसपास है. एनालिस्ट का मानना है की लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए यह शेयर अभी अच्छे दाम पर मिल रहा है. अगर 50 हजार का इन्वेस्टमेंट कर दिया जाये तो वो आने वाले सालो में 50 लाख क अभी हो सकता है. इसमे कई साल भी लग सकते है. Aditya Birla Group के chairman Kumar Mangalam Birla लगातार फण्ड रेज करने की कोशिश कर रहे है.
यह भी पढ़े: Tata के इस शेयर में डालिए 1 लाख कुछ ही दिन में हो जायेगें 2 लाख, जबरदस्त उछाल होने को है, दाम बढ़ने से पहले ख़रीदे लें

Vodafone Idea कितना कर्ज है?

Vodafone Idea share लगभग 34 हजार करोड़ के मार्केट कैपिटल के साथ भारत के तीसरी सबसे बड़ी टेलकॉम कंपनी है और दुनिया की 10 वीं सबसे बड़ी टेलकॉम कंपनी है. इसके कुल 239 million एक्टिव यूजर है. इस कंपनी का काफी कर्ज है इसीलिए इसके दाम लगातार गिर रहे है. लेकिन कंपनी लगातार अपने कर्ज को कम करने के लिए नए नए प्लान्स लाती रहती है. फ़िलहाल यह कंपनी करीब 2.2 लाख करोड़ के निचे दबी हुई है.

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...