bsnl broadband plans
bsnl broadband plans

BSNL broadband plan : जब से JIO broadband का Jio fiber लांच हुआ है, तब से दूसरी नेटवर्क कंपनी की तो दिवालिया निकली हुई है. दूसरी कंपनी जैसे Airtel , BSNL और IDEA Vodafone की हालत खस्ता कर रखी है इस Jio Fiber ने. लेकिन सरकरी network BSNL कंपनी ने कॉम्पीटिशन में जबरदस्त प्लान लेकर आई है जिसमे 3300 GB डाटा फ्री मिलेगी और 100 Mbps की तगड़ी स्पीड मिलेगी.
यह भी पढ़े: Samsung के इस प्रीमियम फ़ोन का दाम हुआ आधा से भी कम, Flipkart पर लिमिटेड स्टॉक, ख़त्म हो जायेगा

Also read: बिहार के पटना, गया, समस्तीपुर बरौनी के साथ-साथ इन जगहों से चलाई गई समर स्पेशल ट्रेन मिल रहा कन्फर्म टिकट

सबसे अच्छा वाला BSNL broadband plans.

  • BSNL broadband ने दो धासु प्लान निकाला है. पहला 799 का और दूसरा 879 का प्लान.
  • 879 प्लान वाले रिचार्ज पर कुल 3300 GB डाटा फ्री में दिया जाता है. साथ ही स्पीड भी 100Mbps होती है.
  • जब प्लान से साथ वाला डाटा लिमिट ख़त्म हो जाता है तब स्पीड कम कर दी जाती है. जो की 10Mbps होती है.
  • दूसरा प्लान है 799 का. इसका रिचार्ज करवाने पर 1000 GB डाटा फ्री मिलता है.
  • 799 के साथ में कई और सुविधा भी दे जाती है. इसकी भी स्पीड 100Mbps होती है.
BSNL broadband plan
BSNL broadband plan

यह भी पढ़े: Nothing Phone 2 का जबरदस्त लांच , सैमसंग और Xiaomi के छुट रहे पसीने, हाथो-हाथ बिकेगी ये फ़ोन, जाने फीचर

Also read: बिहार के बेटी का UPSC में जलवा अच्छे मार्क्स लाकर पुरे प्रदेश में अपने माता-पिता सहित गाँव समाज का मान सम्मान बढाया!

क्या क्या सुविधा मिलेगी.

BSNL broadband के 799 वाले प्लान के साथ कई OTT प्लेटफार्म के पेड सब्सक्रिप्शन्स फ्री में दिए जा रहे है. Disney Plus Hotstar एक महीने के लिए फ्री में मिलता है. साथ ही Sony LIV पर वेब सीरीज को भी आप इस प्लान के जरिये बिना कोई रूपये खर्च करे देख सकते है. इसके साथ Yupp TV एप को आप चला सकेंगे.
यह भी पढ़े: सभी डीजल गाड़ी पर बैन ? सरकारी कमिटी का नया नियम, अब रोड पर नहीं चला पाएंगे डीजल के वाहन, जाने पूरा नियम

Also read: Bihar Weather : बढ़ते गर्मी से परेशान है लोग अभी कुछ दिन नहीं होगी वर्षा पारा 40 डिग्री पार, इन जिलों में लू का अलर्ट, जानिये अपने क्षेत्रों का हाल?

जिओ पर होगा ये असर

इस प्लान के साथ जो OTT सुविधा की जा रही है इसीलिए BSNL का ये broadband प्लान चर्चा का विषय बना हुआ है. ऐसा लगता है JIO Fiber भी कुछ एप का एक्सेस देगा. आपको बता दें की BSNL 879 वाले प्लान में OTT की कोई सुविधा नहीं दे गई है. लेकिन 899 वाले में कुल 14 OTT एप ऐड कर दिए गए है. जो की एक रिचार्ज समय अवधी के लिए मान्य होंगे.

Also read: Dhanbad Anand Vihar Train: यात्रिगन कृपया ध्यान दे धनबाद से आनंद विहार के लिए एक-एक फेरे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, जानिये टाइम टेबल

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...