मुख्य बिंदु
- Bike या Scooty खरीदने के तुरंत बाद खरीदना होगा दो हेलमेट.
- एक हेलमेट ड्राईवर और दूसरा हेलमेट पीछे बैठने वाले के लिए होगा.
- परिवहन विभाग अब ये ठोस कदम उठाने जा रही है.
- दोनों हेलमेट का बिल वाहन रजिस्ट्रेशन के वक्त चेक किया जायेगा.
- ISI मार्क वाले हेलमेट को ही मान्यता दी जाएगी. सड़क किनारे वाले रिजेक्ट कर दिया जायेगा.
यह भी पढ़े: Honda के इस नई एसयूवी के नाम का हुआ एलान, जाने फीचर्स से लेकर कीमत तक
Bike-Scooty हेलमेट नया नियम: अक्सर ऐसा देखा जाता है की लोग बिना हेलमेट लगाये दो पहिया वाहन चलाते रहते है. इससे उनपर किसी भी तरह की अनहोनी होने का डर हमेशा मडराती रहती है. सरकार कई सालो से लगातार नए-नए पहल चला कर हेलमेट पहनने के जागरूकता फैलाती रहती है. लेकिन कुछ लोग इस बात को नहीं समझते है और लापरवाही करते है. इससे वो सिर्फ खुद का ही नहीं बल्कि अपने परिवार का भी ख्याल नही करते है.
यह भी पढ़े: Top Wheelers: भारत में सबसे ज्यादा बिकता है ये बाइक्स, बिक्री देख आप भी खरीदना चाहेंगे
Bike-Scooty हेलमेट का नया नियम क्या है.
इस समस्या को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने एक नया नियम लाने पर विचार कर रही है. इस नए कानून के तहत जिस वक़्त bike या scooty की खरीदारी होती है उसी वक्त दो हेलमेट भी खरीद ली जाये. ताकि बाद में रूपये की तंगी या आलस का झासा न दिया जा सके. इस नए नियम के तहत bike-scooty के रजिस्ट्रेशन के समय दो हेलमेट के बिल अनिवार्य होने. तभी रजिस्ट्रेशन हो पायेगा.
यह भी पढ़े: Honda Shine 100: होंडो के इस बाइक के माइलेज के सामने फीकी पर जाती जाती है Hero Splendor, कीमत बहुत ही कम
Bike-Scooty के लिए कैसा हेलमेट खरीदे
ISI मान्यता प्राप्त हेलमेट आप कही से भी खरीद सकते है. कोई जरुरी नहीं है की आप उसी एजेंसी से हेलमेट खरीदे जहाँ से आपने बाइक या स्कूटी ख़रीदा है. लेकिन फूटपाथी हेलमेट नहीं चलेगी. फूटपाथ पर मिलने वाले हेलमेट की गुणवत्ता उतनी अच्छी नहीं होती है. अक्सर ऐसा देखा जाता है की तेज रफ़्तार वाली बाइक जैसे Yamaha R3 2023 पर बैठे युवा हेलमेट का प्रयोग नहीं करते है. युवाओ को ध्यान में रख कर यह नियम लाया जा रहा है.
यह भी पढ़े: Hero VIDA V1 Pro 2023 price: सस्ता हुआ, Ola Ather और TVS को दे रहा है टक्कर, शोरूम में स्टॉक की कमी, लम्बी लाइन
कहाँ कहाँ लागु हुआ है
फ़िलहाल देश के कुछ ही राज्य में इस कानून को लाया जायेगा. झारखण्ड और तेलंगाना जैसे राज्य में इसकी शुरुआत होने जा रही है. इस कानून को पास करने के सारी तैयारी कर ली गई है. electric scooty जिसकी स्पीड 40 से कम है वहां अभी इसकी जरुरत नहीं है. लेकिन लोग खुद से सेफ्टी के लिए भी लगा सकते है.