SAMSUNG Galaxy S21 FE 5G price : जब सैमसंग ने इस Galaxy S21 FE 5G को लांच किया था तब इसकी कीमत 72000 रूपये थी. लेकिन Flipkart Big Saving Days Sale चलने के कारण अब इसका दाम आधा से भी कम हो गया है. Flipkart Big Saving Days Sale के कारण कई स्मार्टफ़ोन पर शानदार ऑफर चल रहा है. स्टॉक भी लिमिटेड है, ख़त्म भी हो सकता है.
यह भी पढ़े: इसके सामने OPPO,VIVO,Samsung सब पस्त, मिल रहा है Rs.5,799 में चार कैमरा और 32 GB मेमोरी वाला स्मार्टफ़ोन,
SAMSUNG Galaxy S21 FE 5G की नई कीमत और खासियत
कैमरा | रियर कैमरा : 12MP + 12MP + 8MP (OIS) और फ्रंट कैमरा 32MP |
RAM एंड ROM | इसमे 8 GB RAM है और 128 GB ROM है. |
बैटरी | SAMSUNG Galaxy S21 FE 5G में 4500 mAh का Lithium-ion Battery लगा हुआ है. |
प्रोसेसर | इसमे Octa Core लगा हुआ है और इसकी क्लॉक स्पीड 2.9 GHz होती है. |
OS | यह फ़ोन android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है. |
स्टोरेज | इसका इंटरनल स्टोरेज कैपेसिटी 128 GB है. |
रिकॉर्डिंग | इसमे HD रिकॉर्डिंग , Full HD रिकॉर्डिंग और UHD रिकॉर्डिंग भी होता है. जिसका फ्रेम रेट 60 फ्रेम पर सेकंड होता है. |
सिम | दो-दो नैनो सिम स्लॉट होता है. |
यह भी पढ़े: Samsung के इस फ़ोन पर 51000 का भारी भरकम छुट, फ्लिप्कार्ट दे रहा है 53% का डिस्काउंट
इस महीने कई नए स्मार्ट फ़ोन लांच हुए है. जिसमे Nothing phone 2 की बहुत चर्चा हुई हुई. Samsung और Nothing Phone 2 का सीधा टक्कर हो रहा है. दोनों ही महंगे फ़ोन बनती है. अब यही फ़ोन 31,999 का मिल रहा है. फ्लिप्कार्ट पर इसके लिमिटेड स्टॉक बचे हुए है. यह भारीभरकम डिस्काउंट Flipkart Big Saving Days Sale के तहत दिया जा रहा है.
74,999 में यह SAMSUNG Galaxy S21 FE 5G लांच हुई थी. इसे आप मंथली EMI पर भी खरीद सकते है. EMI पर खरीदने पर लगभग आपको 4,999 रुपया प्रति महिना देना होगा. वही Nothing Phone 2 की कीमत 39990 रूपये रखी गई है. दोनों ही मार्केट में धूम मचाने वाली है.
SAMSUNG Galaxy S21 FE 5G का लुक और कलर भी काफी खुबसूरत है. इसका लैवेंडर वाला रंग तो बेहद शानदार दीखता है. विडियो कालिंग और सेल्फी लेने के लिए यह स्मार्टफोन को युवाओ के बिच काफी पसंद किया जा रहा है. जो क्रिएटर्स रील्स या शॉर्ट्स बनाते है उनके लिए भी यह फ़ोन फायदेमंद साबित हो रहा है.