Nothing Phone 2: आज के समय में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं, लेकिन यहाँ दुर्भाग्यवश यह है की कुछ लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं कर सकते क्योंकि स्मार्टफोन उनके लिए अधिक महंगा होता है। दिन प्रतिदिन स्मार्टफ़ोन लगातार महंगे होते जा रहे है. अब सैमसंग और Xiaomi के टक्कर में Nothing Phone 2 आ गया है.
Nothing Phone 2 के स्पेसिफिकेशन और कीमत
- Nothing Phone 2 का डिस्प्ले स्क्रीन साइज़ 6.67 inches (16.94 cm) होगा.
- इसमे 395 PPI (pixel per inch) है.
- Nothing Phone की कीमत 39990 रूपये है.
- इसमे 8gb RAM लगे होंगे.
- इसकी बैटरी भी काफी दमदार है, जो की 4700 mAh की है.
- इसमे कैमरा 50 MP + 50 MP + 50 MP है.
Nothing Phone 2 में android का ऑपरेशन सिस्टम हो वर्शन 13 है वही इस्तेमाल होगा. दो-दो GSM सिम स्लॉट दिए गए है, जो की नैनो सिम स्लॉट होगा. फ्रंट वाला कैमरा 32MP का है.
यह फोन कीमत के मामले में बहुत महंगा है। नोथिंग फोन 2 की कीमत भारतीय रुपये में 39990 रुपये से कम है। जो लोग स्मार्टफोन खरीदने में असमर्थ होते हैं, वे इसे अपने लिए यह फ़ोन पहुच से बाहर होगी.
फोन की डिजाइन समझदारी से बनाई गई है। यह फोन इंडियन मार्केट के लिए तैयार किया गया है और इसमें आपको बेहतरीन फीचर दिए जाते हैं। फोन में एक 5.7 इंच का HD+ डिस्प्ले होता है .