Namo Free Tablet Scheme 2023
Namo Free Tablet Scheme 2023

Free Tablet Yojana, Namo E-Tablet scheme, Namo Tablet Scheme 2023, Modi Tablet Yojana, Namo Tablet Registration Process

Namo Free Tablet Scheme 2023 : नमो ई-टैबलेट योजना सरकार की एक पहल है जो शिक्षा क्षेत्र में सभी विद्यार्थीयों को टेक्नोलॉजी सिखाने की दिशा में की गई है। Namo Free Tablet Scheme 2023 के तहत सरकार द्वारा मात्र 1000 रूपये में गरीब छात्रों को नई चमचमाती e-tablet दिया जाता है. यहाँ जानिए रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया.
यह भी पढ़े: PM kisan yojna 2023: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14 क़िस्त जारी, यहाँ चेक करें अपना नाम

Namo Free Tablet Scheme 2023 क्या है.

  • यह योजना मुख्यमंत्री विजय रुपानी के द्वारा आरम्भ किया गया है.
  • इसके लिए 1000 रूपये की राशी पहले जमा करनी होती है.
  • Namo Free Tablet Scheme 2023 का लाभ उन्ही को मिल सकता है जिनकी घर की कुल आय 1 लाख रुपया से ज्यादा नहीं है.
  • यह योजना गुजरात में चलाई जा रही है इसीलिए , गुजरात का नागरिक हो आवश्यक है.
  • विद्यार्थी का परिवार गिरीबी रेखा से निचे होना चाहिए.
  • ज्यादा जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए आप इस वेबसाइट (https://www.digitalgujarat.gov.in/frmMain1.aspx) पर विजिट कर सकते है

यह भी पढ़े : E Shram Card Kaise Banaye: ई श्रम कार्ड कैसे बनाये, चेक कीजिये पैसा आया की नहीं, कैसे होता है चेक ऑनलाइन?

Namo Free Tablet Scheme 2023
credit: acer

यह भी पढ़े: PM Awas Yojna New List 2023: प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट आ गई, चेक करें अपना नाम

Namo Free Tablet Scheme 2023 योजना के अंतर्गत, सरकार ने राज्य के विद्यार्थियों के लिए एक हाई डेफिनिशन ई-टैबलेट लाने का फैसला किया है। यह टेबलेट ACER या Lenovo कंपनी का हो सकता है. इसका डिस्प्ले साइज़ 7 इंच होता है. यह ई-टैबलेट स्कूल के छात्रों को बिना किसी मुल्किल के दुनिया के सभी जानकारी उपलब्ध करवाएगा।

यह भी पढ़े: Sahara India Latest Update: सहारा इंडिया का भुगतान हुआ शुरू अब पैसा निकासी करने के लिए एजेंट की कोई जरूरत नही

यह नया ई-टैबलेट नमो E-टैबलेट के नाम से जाना जाएगा. इसका वितरण आधार्कार्ड और पैन कार्ड के आधार पर किया जाता है। इसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के छात्रों को समान शिक्षा देना है। यह Free Tablet Scheme का लाभ वही लोग उठा सकते है जो लोग 12वीं में उत्तीर्ण हो चुके है. साथ ही वो किसी कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहे हो.

यह फ्री की टेबलेट को पाने के लिए विद्यार्थी का आधार कार्ड होना अनिवार्य है. साथी ही गुजराज राज्य का वोटर आईडी भी होना चाहिए. जाती प्रमाण पात्र दिखाने पर ही यह योजना का लाभ मिलता है. अगर आपको यह फ्री का टेबलेट लेना है तो अपने कॉलेज में भी संपर्क कर सकते है.

With a decade of expertise, Amit seasoned Journalist and News Editor stands at the forefront of Tech news, Automobile insights, and share market analysis. Their deep understanding and sharp acumen in these...