Tata Tiago EV 2023 price and specification: टाटा मोटर्स दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक है। भारत में तो इलेक्ट्रिक कार में टाटा मोटर्स का बोलबाला है. Tata Tiago EV 2023 की डिमांड अचानक बढ़ गई है. यह IPL के कारण हुआ है. IPL के Tata Tiago EV 2023 की खूब विज्ञापन दिखाया जा रहा है.
यह ही पढ़े : MG Comet EV Car: भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार शोरूम में आ गई, बुकिंग के लगी लम्बी लाइन, 250 KM की रेंज,

Also read: Renault Kiger: A Car with a Luxury Look, See the Engine and Price

Tata Tiago EV 2023 price and specification

  • टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार के बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग 6 से 15 घंटा लगता है.
  • Tata Tiago EV 2023 के कुल 8 वैरिएंट है.
  • Tiago EV की बेस मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 16.4 लाख रूपये है.
  • Tiago EV की टॉप मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 19.5 लाख रूपये है.
  • इसमे 40.5 किलो वाट का बैटरी लगा हुआ है. जो काफी शक्तिशाली है.
  • इस इलेक्ट्रिक कार में 5 आदमी आराम से बैठ सकते है.
  • Tata Tiago EV 2023 के सेफ्टी के मापदंडो में इसे 5 स्टार के रेटिंग मिली है.

यह भी पढ़े: Hero VIDA V1 Pro 2023 price: सस्ता हुआ, Ola Ather और TVS को दे रहा है टक्कर, शोरूम में स्टॉक की कमी, लम्बी लाइन

Also read: 7 New Avatar Power Packed Cars Coming Soon to the Market, Features to Create a Buzz

Tata Tiago EV 2023
credit: carwale

TATA इलेक्ट्रिक ने भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों का सबसे पहला क्रांति शुरू किया है। आपको बता दें की भारत के इलेक्ट्रिक कार मार्केट में टाटा का लगभग 75% दबदबा है. टाटा ने कई नई-नई इलेक्ट्रिक कार लगातार लांच किया है. जिसमे Tata Tiago EV 2023, Tata Nexon EV, TATA punch शामिल है.
यह भी पढ़े: Honda Shine Electric Motorcycle : लांच होने वाली है हौंडा की इलेक्ट्रिक बाइक, 700cc का इंजन, जाने कीमत और फीचर

Also read: Yamaha RD350 Bike Coming to Sweep Away Dust, Packed with Powerful Engine and Exciting Features

आज टाटा मोटर्स ने टाटा टियागो ईवी की तरफ ध्यान केंद्रित किया है, जो कि भारतीय मार्केट की पहली सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। इसमे कोई गियर सिस्टम नहीं है. यह एक आटोमेटिक इलेक्ट्रिक कार है. लेकिन गियर शिफ्टिंग में वक्त ड्राईवर को थोड़ी दिक्कत होती है. चार्जिंग स्टेशन का काफी कमी है.

Also read: New Hyundai Creta Facelift to Outshine KIA Seltos with Powerful Engine and Unparalleled Features

Tata Tiago EV 2023 FAQ

Question: Tata Tiago EV 2023 कितनी देर में फुल चार्ज हो जाती है.
Ans: इसके फुल चार्ज होने में लगभग 6 से 15 घंटे का समय लगता है.

Question: Tata Tiago EV 2023 की ड्राइविंग रेंज कितनी है.
Ans: इसकी ड्राइविंग रेंज 450 km है.

Question: Tata Tiago EV 2023 की सेफ्टी स्टार रेटिंग क्या है.
Ans: इसे 5 स्टार दिया गया है.

Question: Tata Tiago EV 2023 में कितना गियर है.
Ans: यह एक आटोमेटिक इलेक्ट्रिक कार है.