Hero VIDA V1 Pro 2023 price electric : हीरो मोटरकार्पोरेशन की सुपरहिट इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो वीडा वन प्रो को भारतीय बाजार में धूम मचा रही है। इस स्कूटर को हीरो वीडा वन के नाम से भी जाना जाता है। Hero VIDA V1 Pro 2023 में एक नए दाम में मिल रहा है. हीरो ने Vida 1 का दाम घटा कर और सस्ता कर दिया है.
अब दम कम हो जाने से Hero VIDA V1 Pro 2023 price electric Ola , ather और TVS के इलेक्ट्रिक स्कूटर को कड़ी टक्कर दे रहा है. यह स्कूटर हीरो की पहली हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 165 किलोमीटर तक की दूरी तय करता है।
Hero VIDA V1 Pro 2023 price electric की नई कीमत और खासियत
- हीरो के दो तगड़े वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर है, पहला Vida V1 Pro और दूसरा V1 Plus.
- अब हीरो Vida V1 Pro 2023 की प्राइस 1,39,900 है और V1 Plus का दाम 1.19 लाख है.
- Hero VIDA V1 Pro की बैटरी कुल 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.
- इसकी बैटरी फुल चार्ज हो जाने पर यह सबसे ज्यादा 165 km तक जाती है.
- स्पीड भी इसकी अच्छी है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 किमी प्रति घंटे के रफ़्तार से दौड़ती है.
- Hero VIDA V1 Pro की बैटरी की गारेंटी 3 साल की होती है.
वीडा वन प्रो में एक 400 वाट का हाई-स्पीड मोटर लगाया गया है जो 80 किलोमीटर प्रति घंटे की गति तक पहुंचता है। स्कूटर में 6000 की शक्तिशाली मोटर लगा हुआ है. यह Hero VIDA V1 Pro electric 2023 स्कूटर कुल तीन खूबसूरत रंगों में उपलब्ध है. जो की Matte Abrax Orange,Matte Sports Red,Matte White है.
इस स्कूटर में डिजाइन की दृष्टि से कुछ अलग है। स्कूटर में शॉर्ट व्हीलबेस है जो इसे एक स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में बनाता है। इसमें 14 इंच के अलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं। स्कूटर के अंदर एक 24 लीटर क्षमता वाला स्टोरेज स्पेस है जिसमें आप अपनी जरूरत के अनुसार सामान रख सकते है.