MG Comet EV Car: एमजी ने अपने प्रीमियम सेमेंटिक कार रेंज में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG कॉमेट ईवी को शामिल कर दी है। कहा जा रहा है की यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. MG Comet EV Car इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च की गई है साथ ही इसके एक ही वैरिएंट लांच किये गए है.

Also read: New Renault Triber Set to Take on Market, With Attractive Looks, Will Make an Entry

यह भी पढ़े: Honda Shine Electric Motorcycle : लांच होने वाली है हौंडा की इलेक्ट्रिक बाइक, 700cc का इंजन, जाने कीमत और फीचर

Also read: Xiaomi Launches its Most Powerful Phone Yet, 5G Smartphone priced at only 20,000 Rupees now available

MG Comet EV Car की कीमत और खासियत

  • MG Comet EV Car की बैटरी की रेंज 250 km रखी गई है.
  • इस इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज करने में लगभग 7 घंटे का वक्त लगेगा.
  • इसमे कोई गियर नहीं होगा यह एक आटोमेटिक कार होगी.
  • MG Comet EV Car की कीमत लगभग 7 लाख रूपये रखी गई है.
  • इसमे 17.3 kWh की बैटरी लगी हुई है.
  • यह इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV के प्रतिस्पर्धा में उतारा गया है.
  • इसमे आगे में दो एयर बैग लगा हुआ है.
MG Comet EV Car
credit: carwale

MG Comet EV Car बहुत ही खूबसूरत है और उसकी डिजाइन अन्य कारों से थोड़ी अलग है। इसकी एयरोडाइनामिक डिजाइन के कारण यह ज्यादा चलने वाली बिजली की खपत को कम करती है और सफलतापूर्वक इसकी बैटरी रेंज को बढ़ाती है।

Also read: Yamaha R15 making people go crazy, giving tough competition to KTM

इस कार में 17.3 kWh बैटरी होती है जो कि इसे लगभग 250 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करती है। MG Comet EV Car की टॉप स्पीड १५० किलोमीटर प्रति घंटा है। इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ आती है जो कि सिर्फ 7 घंटे में 100% प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

Also read: Maruti’s Car with Powerful Mileage of 34kmpl Outshines Creta, Boasting Luxurious Features and Impressive Engine.

इस कार में एक ब्रशलेस मोटर होता है जो कि अधिकतम शक्ति उत्पन्न करता है। इससे इस कार की गति ० से १०० किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचती है। इसका डिजिटल स्क्रीन बोर्ड android और IOS दोनों से कनेक्ट हो जाता है. इसमे रिवर्स कैमरा भी लगा है जो, पार्किंग करने में सुविधा प्रदान करता है.