juyjuy

UPSC Success Story: यूपीएससी की परीक्षा में सफलता उसे ही मिलता है जो पुरे दम खम के साथ इस परीक्षा से पहले तैयारी करते है. वो एक कहावत है न कि अगर आपके अन्दर हौसला है कुछ करने की तो दुनिया की कोई ताकत आपको सफल होने से रोक नहीं सकता आज के खबर में एक ऐसे ही अभ्यार्थी जिनका नाम सदफ चौधरी(Sadaf Chaudhry) है उनके बारे में हम बात करने वाले है.

Also read: Success Story: Balod’s son achieves historic feat: Clears PSC for the third time in a row, selected as DSP.”

UPSC Success Story in hindi: दोस्तों हम जिस अभ्यार्थी के बारे में बात कर रहे है उनका नाम सदफ चौधरी है(Sadaf Chaudhry) सदफ चौधरी उत्तराखंड के एक छोटे से जिले रूडकी के मोहितपुर नामक गाँव के रहने वाली है. दोस्तों आज के युवाओं को सदफ चौधरी(Sadaf Chaudhry) से सिख लेनी चाहिए और सदफ चौधरी ने अपने टैलेंट के बदौलत ऑल इंडिया में 23वीं स्थान हाशिल किया है.

Also read: Success Story: Returned from abroad to prepare for UPSC, gained attention by illuminating an elderly’s home: Discover IPS Anukriti Sharma.

दोस्तों सदफ चौधरी(Sadaf Chaudhry) आईएफएस ऑफिसर के पद पर अभी तैनात है. वहीँ अगर हम सदफ चौधरी के शुरूआती जीवन के बारे में बात करें तो सदफ चौधरी शुरू से ही पढने में काफी तेज स्टूडेंट थे इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है मैट्रिक और इंटर दोनों में 90% से अधिक अंक सदफ चौधरी(Sadaf Chaudhry) हाशिल किये है.

Also read: IAS Story: Stuti balances job with UPSC preparation, impressively secures 3rd rank in her inaugural attempt.

UPSC Success Story:और मैट्रिक इंटर करने के बाद सदफ चौधरी(Sadaf Chaudhry) JEE की परीक्षा पास किये उसके बाद उनका चयन नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में हुआ. और वहां से सदफ चौधरी(Sadaf Chaudhry) ने केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की पढाई पूरी किया और अमेरिका के बैंक के लिए करीब दो साल तक नौकरी किया.

Also read: Success Story: How did a farmer manage to generate Rs 4 crore in a mere 45-day span?”

और उसके कुछ समय पश्चात् सदफ चौधरी((Sadaf Chaudhry) ने बैंक की जॉब को छोड़ दिया और यूपीएससी की तैयारी करने का प्लान बनाया दोस्तों महज पहले ही बार में सदफ चौधरी ने जो कारनामा करके दिखाई है वो काबिले तारीफ़ है. सदफ(Sadaf Chaudhry) ने सिर्फ पास ही नहीं किया बल्कि टॉप भी किया.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...