Safalta Ki Kahani: दोस्तों आज के समय में कृषिबहुत डेवलप हो गया है पहले जमीन इतना ही था और आदमी भी बहुत कम था. लेकिन उसके बाबजूद भी अनाज का उत्पादन उतना नहीं हो पाता था की लोगों अच्छे से कहा सके. और अभी जमीन उतना ही है आदमी तीन गुना बढ़ गया है लेकिन जमाना इतना डेवलप हो गया की आसानी से कोई भी चीज मिल जाती है.
जी हाँ दोस्तों आज के समय में रसायन बहुत आगे चल गया है. उसी का नतीजा है की पेड़ का हाईट छोटा होता है. और उस पेड़ में से बहुत सारे फल निकलते है. लेकिन दोस्तों बदलते जमाना के बदलते समय में हम बात करने वाले है एक ऐसे पेड़ के बारे में में जिसमें से 1 पेड़ में से करीब 6 फल निकलते है.
जी हाँ दोस्तों बदलते विज्ञानं का बदलता नजारा है एक पेड़ में आलू भी निकलेगा खीरा ककरी भी निकलेगा टमाटर के साथ मिर्च बैगन भी निकलेगा. और सबसे खास बात यह है की आप इस पेड़ को कहीं भी आसानी से लगा सकते है क्यूंकि इसकी हाईट काफी छोटी होती है.
दोस्तों इस पेड़ में सभी फल अपने टाइम के हिसाब से आएगी मतलब की पेड़ एक ही रहेगा और उस पेड़ से करीब 6 से अधिक फल निकलेंगे दोस्तों कुछ फल मिट्टी के निचले हिस्से में तैयार की जाती है र कुछ फल ऊपर में तैयार होता अहि आलू मिट्टी के निचे तैयार होती है.