RCB vs CSK: आईपीएल के 16वें सीजन में हर रोज एक से एक रोमांचक मुकाबला होती है. वहीँ आज यानी की 17 अप्रैल सोमवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB vs CSK का पहला मैच है जो पिछले मैच दिल्ली को हराकर मैदान में उतरेगी RCB और चेन्नई राजस्थान से हारकर खेलने आएगी यह मैच.
आज वाले RCB vs CSK मैच का दर्शक बहुत बेश्व्री से इन्तजार कर रहे है क्यूंकि एक तरफ धोनी करेंगे चेन्नई का कप्तानी और एक ओर विराट कोहली रहेंगे मैदान दोनों काफी अनुभवी है. जब-जब ये दो जोड़ी मैदान में आमने-सामने आती है. दर्शक लोग झूम उठते है.
वहीँ RCB vs CSK मैच से पहले ही सोशल मीडिया पर मिम्स का आग लगा हुआ है. और सभी लोग विराट और धोनी की मिम्स शेयर कर रहे है.