RCB vs CSK: चेन्नई और बेंगलोर के बीच आज पहला मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. आज की मैच पर सबकी नज़रें होगी. धोनी की टीम और विराट की सेना चिन्नस्वामी में आज RCB vs CSK मैच के बीच आमने-सामने होगी.
लेकिन सभी दर्शकों को नज़र होगी महेंद्र सिंह धोनी पर जी हाँ दोस्तों आज के मैच RCB vs CSK में महेंद्र सिंह धोनी के खेलने का उम्मीद कम हो सकता है क्यूंकि पिछले मैच में महेंद्र सिंह धोनी के घुटना में चोटे आई थी इस कारण से आज के मैच RCB vs CSK में धोनी अनुपस्थित भी रह सकते है.
वहीँ दोस्तों अगर हम सूत्रों की माने तो आज RCB vs CSK के मैच में महेंद्र सिंह धोनी खेल सकते है क्यूंकि चेन्नई के सीईओ काशी विश्वनाथन ने उम्मीद जताया है की आज के RCB vs CSK वाली मैच में महेंद्र सिंह धोनी अपने टीम CSK का अगुवाई कर सकते है.
वहीँ इन दिनों RCB शानदार फॉर्म में चल रही है और देखना यह होगा की आज के मैच RCB vs CSK में विराट कोहली अपना फॉर्म बरकरार रखते है या उनके फॉर्म पर चलेगा महेंद्र सिंह धोनी का जादू RCB vs CSK का मैच सबसे रोमाचक मुकाबले में से एक मुकाबला होता है.