rd

RCB vs CSK: चेन्नई और बेंगलोर के बीच आज पहला मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. आज की मैच पर सबकी नज़रें होगी. धोनी की टीम और विराट की सेना चिन्नस्वामी में आज RCB vs CSK मैच के बीच आमने-सामने होगी.

Also read: Fans in for a surprise: Shikhar Dhawan to announce retirement dates imminently

लेकिन सभी दर्शकों को नज़र होगी महेंद्र सिंह धोनी पर जी हाँ दोस्तों आज के मैच RCB vs CSK में महेंद्र सिंह धोनी के खेलने का उम्मीद कम हो सकता है क्यूंकि पिछले मैच में महेंद्र सिंह धोनी के घुटना में चोटे आई थी इस कारण से आज के मैच RCB vs CSK में धोनी अनुपस्थित भी रह सकते है.

Also read: World Cup 2023: AB de Villiers Reveals Shocking Insight on When Virat Kohli Should Retire from ODI and T20 Cricket

वहीँ दोस्तों अगर हम सूत्रों की माने तो आज RCB vs CSK के मैच में महेंद्र सिंह धोनी खेल सकते है क्यूंकि चेन्नई के सीईओ काशी विश्वनाथन ने उम्मीद जताया है की आज के RCB vs CSK वाली मैच में महेंद्र सिंह धोनी अपने टीम CSK का अगुवाई कर सकते है.

Also read: IND vs AUS: Australia opts to bat after winning toss; Rohit omits seven from playing-XI, team revealed

वहीँ इन दिनों RCB शानदार फॉर्म में चल रही है और देखना यह होगा की आज के मैच RCB vs CSK में विराट कोहली अपना फॉर्म बरकरार रखते है या उनके फॉर्म पर चलेगा महेंद्र सिंह धोनी का जादू RCB vs CSK का मैच सबसे रोमाचक मुकाबले में से एक मुकाबला होता है.

Also read: IND vs AUS: Virat Kohli’s Hilarious Celebration After Taking a Catch Captured in Viral Video

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...