rferhf

RCB vs LSG: बैंगलोर के चिन्नस्वामी स्टेडियम में था मैच एक तरफ फाफ डू प्लेसिस की सेना दूसरी ओर लोकेश राहुल की लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया बैंगलोर के तरफ से विराट कोहली और दुप्लेसिस ने ने शानदार शुरुआत की दोनों ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

Also read: IND vs AUS: Australia opts to bat after winning toss; Rohit omits seven from playing-XI, team revealed

बाकी जो बचा उसे मैक्सवेल ने पूरा कर दिया आपको बता दूँ की विराट कोहली ने 44 गेंदों में शानदार ६१ रन की पारी खेली वहीँ फाफ डू प्लेसिस ने भी उनका भरपूर साथ निभाया और मैदान में आखिरी तक बने रहे 46 बॉल में 79 रन की शानदार पारी खेली. जिसमें 5 गगन चुम्बी छक्के और 4 चौके मौजूद था.

Also read: World Cup 2023: Sri Lanka reveals 2023 World Cup squad; notable key players surprisingly excluded from the lineup

वहीँ कोहली के जाने के बाद मैक्सवेल ने नैया संभाला और बहुत की कम समय में उन्होंने अर्धशतक पूरा किया दोस्तों मैक्सवेल ने मैदान पर आते ही तूफानी पारी का शुरुआत कर दिया. और २९ बॉल में 203 की स्ट्राइक रेट से 59 रन मारे जिनमें 3 चौके और 6 शानदार छक्के शामिल थे.

Also read: World cup 2023: “How significant is the pressure on Pakistan’s team visiting India for the first time? Captain Babar Azam’s surprising response

इन सभी बल्लेबाज़ के शानदार परदर्शन के दम पर RCB की स्कोर पंहुच गई 200 के पार लेकिन इसके बाद भी यह मुकाबला आखिरी तक RCB हार गई. चलिए जानते है कैसे इतने बड़े स्कोर होने के बाद भी कैसे हार गई यह मुकबला RCB को मैच हराने में सबसे अहम योगदान रहा STOINIS और निकोलस पुरन का.

Also read: World Cup 2023: AB de Villiers Reveals Shocking Insight on When Virat Kohli Should Retire from ODI and T20 Cricket

पूरण ने पुरे मुकाबला में सबसे शानदार बल्लेबाजी की आपको बता दूँ की उन्होंने 326 की शनदार स्ट्राइक रेट से मात्र 19 बॉल में 62 रनों की शानदार पारी खेली वहीँ उनके पारी में 4 चौके और 7 शानदार छक्के शामिल थे. और Stoinis ने भी अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ी. Stonis ने भी 30 बॉल पर 65 रनों की शानदार पारी खेली. जिसके बदौलत यह मैच आखिरी ओवर तक गई जिसमें लखनऊ को जीत हाशिल हुआ.

जानिए क्या हुआ आखिरी के ओवर में

आखिरी ओवर में चाहिए था 5 रन और बोलिंग कर रहे थे हर्षल पटेल पहली गेंद पर आया एक रन दूसरी बॉल पर वुड को आउट कर दिया पटेल ने वहीँ तीसरी बॉल पर बिश्नोई ने बनाये 3 रन और चौथी बॉल पर बिश्नोई ने फिर बनाये 1 रन वहीँ पांचवी बॉल पर उनाद्कत आउट हो गए.

और बैटिंग करने आये आवेश खान और लखनऊ को जीत के लिए चाहिए था 1 बॉल पर एक रन और लास्ट बॉल आवेश खान ने मिस कर दिया लेकिन फिर भी दौड़ा और बाय के रूप में रन आया एक पीछे दिनेश कार्तिक देखते रह गए उनके हाथों में सही से नहीं आया बॉल और उस एक बॉल से लखनऊ जीत गई.

लेकिन जैसे ही RCB यह मैच जीती और लखनऊ हारी तब से सोशल मीडिया पर लोग अपना अपना बयान दे रहे है कोई हर्षल को ट्रोल कर रहे अहि तो कोई दिनेश कार्तिक को ट्रोल कर रहे अहि इसी कड़ी में एक यूजर ने लिखा की – जिससे पत्नी नहीं संभालता उससे मैच और विकेटकीपिंग क्या संभलेगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...