दोस्तों हर साल की तरह इस साल भी अपने पहले खिताब की तलाश में जुटी है RCB की सेना जो की साल 2023 में बहुत सोचने विचारने के बाद एक नया दाव चली है दरअसल अपने स्क्वाड में एक ऐसे खतरनाक खिलाड़ी को शामिल किया है जो पहले से सन्यास ले चुके है.
और बताया जा रहा है की अब RCB की जीत लगभग पक्की है दोस्तों हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे है वह एक खतरनाक बॉलर है और उस खिलाड़ी का नाम वेन पर्नेल है. यह साऊथ अफ्रीका के खतरनाक बॉलर है और अब यह RCB से बहुत जल्द खेलते नज़र आयेंगे.
हलांकि दोस्तों इन्होने क्रिकेट से सन्यास लेने का एलान कर दिया था लेकिन अपने सन्यास को तोड़कर ये वापस मैदान में नज़र आयेंगे. हलांकि वेन पर्नेल को किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा है लेकिन टूर्नामेंट के बीच RCB इसे अपने पाले में शामिल करने का फैसला लिया है.