blank page article pic

लखनऊ से बुरी तरीके से मैच हारने के बाद पूरी तरह आग बबूला हुए हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार अपने खिलाड़ियो से दिखे नाराज़ वहीं बॉलर उमरान मलिक का किया तारीफ़ हैदराबाद लगातार दूसरा मुकाबला हार गई पहला राजस्थान से और दूसरा लखनऊ से.

Also read: World Cup 2023: Sri Lanka reveals 2023 World Cup squad; notable key players surprisingly excluded from the lineup

दोस्तों अगर हम पहले मैच के बारे में बात करें तो पहले मैच हैदराबाद राजस्थान से खेला था जिसमें राजस्थान की ओर से जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी की थी आपको बता दूँ की बटलर ने मात्र 22 गेंदों पर 54 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी.

Also read: World Cup 2023: Legend Comments on Steve Smith’s Slump in Form Ahead of the World Cup

वहीँ उस मैच में राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन ने भी शानदार कप्तानी पारी खेली थी आपको बता दूँ की सैमसन ने 32 गेंदों पर 55 रनों की शानदार पारी खेली थी. जिसके बदौलत राजस्थान ने 203 रनों जैसा विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था.

Also read: India vs Australia: Australian batsmen dominate, setting a challenging target of over 350 against Indian bowlers

लेकिन हैदराबाद के बल्लेबाज़ नहीं चल सके महज 131 रन ही बना पाए और सभी राजस्थान के सभी बॉलर ने शानदार पारदर्शन दिखाया जिनमें ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट झटके वहीँ सबसे शानदार गेंदबाजी चहल ने किया आपको बता दूँ की चहल ने मात्र 17 रन देकर चार विकेट हाशिल किया. और यह मुकाबला राजस्थान ने आसानी से अपने नाम कर लिया.

Also read: World cup 2023: “How significant is the pressure on Pakistan’s team visiting India for the first time? Captain Babar Azam’s surprising response

और मैच हारने के बाद पूरा आक्रामक मूड में दिखे कप्तान भुवनेश्वर कुमार दरअसल भुवी ने कहा की हमें अपने गलतियों को सुधारने की जरूरत है. और आखिरी के 6 ओवर में अच्छे गेंदबाजी करने की जरूरत है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...