rtuyhrtu

IPL 2023 Big Breaking: दोस्तों अभी आईपीएल आधा भी नहीं हुआ है और आईपीएल 2023 से पुरे 10 खिलाड़ी बाहर हो चुके है जी हां दोस्तों इस लिस्ट में बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ी का नाम शामिल है. लिस्ट देख आप भी हैरान रह जायेंगे आपको बता दूँ की सभी खिलाड़ी चोटिल होने के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हुए है.

Also read: Fans in for a surprise: Shikhar Dhawan to announce retirement dates imminently

आईपीएल 2023 से कुल 8 टीम से 10 खिलाड़ी हुआ बाहर

दोस्तों आईपीएल 2023 से कुल 8 टीम से 10 खिलाड़ी बाहर हुए है जिनमें पहले नंबर पर नाम आता है मुंबई इंडियंस के Jhye Richardson (झए रिचर्डसन) वहीँ दुसरे नंबर पर चेन्नई के खिलाड़ी है मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) और जेमिएशन और RCB की एक खिलाड़ी का भी नाम शामिल है विल जैक्स (Will Jacks) भी आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके है.

Also read: World Cup 2023: Legend Comments on Steve Smith’s Slump in Form Ahead of the World Cup

और दिल्ली कैपिटल्स के एक खिलाड़ी जो कप्तान थे जी हाँ दोस्तों ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी इस साल के आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके है क्यूंकि उनका बीते दिनों एक्सीडेंट हो गया था. और पंजाब की एक खिलाड़ी भी बाहर हुआ है आईपीएल 2023 से जिनका नाम है जॉनी बैरस्टो (Jonny Bairstow) भी इस साल के आईपीएल 2023 से बाहर हो चुके है.

Also read: IND vs AUS 3rd ODI: Rohit Sharma Explains Why Ishan Kishan and Ravichandran Ashwin Were Left Out

बाकी और खिलाड़ी भी इस साल के आईपीएल से बाहर हुए है जिनमें राजस्थान के शानदार बॉलर प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का भी नाम शामिल है. और वहीँ पिछले साल आईपीएल 2022 की विजेता टीम गुजरात का भी एक अहम खिलाड़ी चोटिल हो गया है लेकिन जिसका नाम केन विलियमसन (Kane Williamson) है.

Also read: World cup 2023: “How significant is the pressure on Pakistan’s team visiting India for the first time? Captain Babar Azam’s surprising response

देखिये पूरी लिस्ट 👇👇👇👇👇

image 28

और दोस्तों गुजरात ने विलियमसन (Kane Williamson) के बदले में एक खतरनाक खिलाड़ी को रिप्लेस किया है वह है साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) जिन्होंने हाल ही में दिल्ली क खिलाफ शानदार पारी खेली थी. लेकिन इन सभी चीजों के अलावा एक प्लेयर और भी है जो इस साल के आईपीएल 2023 से बाहर हो चूका है और वो खिलाड़ी RCB का है जिसका नाम रजत पाटीदार (Rajat Patidar) है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...