IPL News: बिच मैच में स्टेडियम पर ऋषभ पंत की जर्सी (टीशर्ट) लटकाने पर दिल्ली कैपिटल्स पर भड़की BCCI दिया बड़ा वार्निंग

दोस्तों आईपीएल का आगमन हो चूका है और लगातार मैच हो रहे है दिन पर दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है. लेकिन दोस्तों BCCI दिल्ली कैपिटल्स पर पूरा गुस्सा गई है और वार्निंग भी दे डाली है इसका वजह जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे.

image 25

दरअसल यह मामला है 1 अप्रैल की जी हाँ दोस्तों दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों एक दुसरे के खिलाफ मैच खेल रही थी. लेकिन इस मुकाबले के बीच में किसी ने ऋषभ पंत की 17 नंबर की जर्सी को स्टेडियम में ऊपर लटका दिया. लेकिन BCCI को दिल्ली के फ्रेंचाइजी की यह कारनामा पंसंद नहीं आया और वो वार्निंग दे बैठे.

वहीँ अगर हम ऋषभ पंत की बात करें तो ऋषभ पंत पिछले दिनों 30 दिसम्बर को जब अपनी माँ से मिलने के लिए जा रहे थे तब उनका एक्सीडेंट हो गया था और वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे उन्हें किसी ने अस्पताल पंहुचाया. अब वो अपने चोट से धीरे-धीरे उबार रहे है. लेकिन अभी भी वो अपने पैर पर नहीं चल पा रहे है बल्कि वैशाखी के मदद से चल रहे है.