tyuytu

Ms Dhoni: दोस्तों आईपीएल का आगाज हो चूका है और 5 दिन भी बीत चुके है 6 से 7 मैच भी अभी तक हो चूका है. और हरेक मैच रोमांचक भरा देखने को मिल रहा है. 3 अप्रैल सोमवार को चेन्नई और लखनऊ के बीच में शानदार मुकाबला था. जिसमें चेन्नई की टीम ने जीत हाशिल की.

Also read: World Cup 2023: After World Cup, not KL Rahul but this player will lead India in ODI and T20 cricket

image 16

दोस्तों इस मैच के बाद से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है दरअसल वह तस्वीर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर की है और उस तस्वीर में गौतम गंभीर काफी उदास और सुना-सुना नज़र आ रहे है चलिए जानते है क्या है पूरा मामला.

Also read: India vs Australia: Australian batsmen dominate, setting a challenging target of over 350 against Indian bowlers

मार्कवुड के ओवर की है यह मामला

दोस्तों दरअसल यह मामला है आखिरी ओवर की जब मार्क वुड गेंदबाजी कर रहे थे आपको बता दे की वुड ने अपने पहले बॉल पर रविन्द्र जडेजा को रवि विश्नोई के हाथों कैच करवा कर पवेलियन भेज दिया था. उस समय तक टीम का स्कोर था 203 रनों पर 6 विकेट वहीँ जडेजा 50 की स्ट्राइक रेट से 6 बॉल पर 3 रन मारे थे.

Also read: Asian Games 2023 Updates: India Clinches Historic Gold in Cricket; Faces Setback in Tennis

वहीँ दोस्तों जडेजा के आउट होते ही मैदान पर आये चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जिसने आखिरी ओवर के 2 बॉल पर मार्क वुड को 2 छक्का लगाये पहला छक्का धोनी ने ऑफ में लगाया और दूसरा छक्का सर के ऊपर से लेकिन तीसरा छक्का धोनी मारना चाहे लेकिन इस बार वो असफल रहे.

Also read: World Cup 2023: Legend Comments on Steve Smith’s Slump in Form Ahead of the World Cup

19वां ओवर में धोनी के शॉट से निराश हुए थे गौतम गंभीर?

19वां ओवर के तीसरा गेंद पर धोनी ने एक शानदार शॉट खेला गेंद तो बहुत उंचा गई लेकिन गेंद में लम्बाई नहीं थी. और यह गेंद सीधे रवि बिश्नोई के हाथों में जाकर गिरी इसी समय कैमरा लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर के चेहरे पर भी गई थी. उस समय गौतम गंभीर काफी निराश दिख रहे थे.

अब फैन्स ऐसा कह रहे है की गौतम गंभीर धोनी के छक्के के कारण निराश दिख रहे थे. एक यूजर ने लिखा कब तक ऐसे जलोगे भाई वहीँ दूसरा यूजर ने लिखा की यह माही का पॉवर का और ये यूजर ने लिखा की शेर अभी भी जिंदा है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...