पहले मैच हारने के बाद धोनी की सेना यानी की चेन्नई सुपरकिंग उतरी मैदान में लीग का पहला मैच चेन्नई गुजरात से हार गई थी लेकिन वहीँ दूसरा मैच लखनऊ से जीतकर शानदार वापसी की है. लेकिन यह मैच जितने के बाद भी धोनी के चेहरे पर मुस्कान देखने को नहीं मिला है.
वहीँ दोस्तों चेन्नई के जीत के हीरो रहे मोईन अली जिन्होंने चार विकेट हाशिल करके मैच को पूरा csk के तरफ मोड दिया. भले ही दोस्तों चेन्नई यह मैच जीत है लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों से महेंद्र सिंह धोनी काफी नराज़ दिखे चलिए जानते है उसको लेकर धोनी ने क्या कहा….
दोस्तों महेंद्र सिंह धोनी ने साफ़-साफ़ कहा है की मैं टीम को सिर्फ दो बार वार्निंग दूंगा अगर उसके बाद भी टीम ने अपनी गलती नहीं सुधारी तो मैं खुद टीम को छोड़ दूंगा दरअसल यह बात धोनी ने इसीलिए कहा क्यूंकि उनके टीम के गेंदबाज़ अधिक नो बॉल और वाइड बॉल फेकते है जिससे वो काफी नराज़ थे.
धोनी का कहना है की हमें तेज गेंदबाज़ के रूप में काफी सुधार करने की जरूरत है और उन्होंने ये भी कहा है की इससे फर्क नहीं पड़ता है की ओपोजीत टीम के खिलाड़ी क्या कर रहे है कैसे बोलिंग कर रहे है. आपको प्रस्थिति के हिसाब से गेंदबाजी करनी होगी.