tyuhrt

पहले मैच हारने के बाद धोनी की सेना यानी की चेन्नई सुपरकिंग उतरी मैदान में लीग का पहला मैच चेन्नई गुजरात से हार गई थी लेकिन वहीँ दूसरा मैच लखनऊ से जीतकर शानदार वापसी की है. लेकिन यह मैच जितने के बाद भी धोनी के चेहरे पर मुस्कान देखने को नहीं मिला है.

Also read: World Cup 2023: Rohit Sharma Close to Claiming ‘King of Sixes’ Title; Nears Remarkable Record

image 14

वहीँ दोस्तों चेन्नई के जीत के हीरो रहे मोईन अली जिन्होंने चार विकेट हाशिल करके मैच को पूरा csk के तरफ मोड दिया. भले ही दोस्तों चेन्नई यह मैच जीत है लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों से महेंद्र सिंह धोनी काफी नराज़ दिखे चलिए जानते है उसको लेकर धोनी ने क्या कहा….

Also read: ODI World Cup 2023: Spinners Set to Shine on Indian Pitches, Batsmen Beware of Their Magic!

image 15

दोस्तों महेंद्र सिंह धोनी ने साफ़-साफ़ कहा है की मैं टीम को सिर्फ दो बार वार्निंग दूंगा अगर उसके बाद भी टीम ने अपनी गलती नहीं सुधारी तो मैं खुद टीम को छोड़ दूंगा दरअसल यह बात धोनी ने इसीलिए कहा क्यूंकि उनके टीम के गेंदबाज़ अधिक नो बॉल और वाइड बॉल फेकते है जिससे वो काफी नराज़ थे.

Also read: IND vs NED: India vs Netherlands cricket match called off without a toss due to rain; significant setback for one team

धोनी का कहना है की हमें तेज गेंदबाज़ के रूप में काफी सुधार करने की जरूरत है और उन्होंने ये भी कहा है की इससे फर्क नहीं पड़ता है की ओपोजीत टीम के खिलाड़ी क्या कर रहे है कैसे बोलिंग कर रहे है. आपको प्रस्थिति के हिसाब से गेंदबाजी करनी होगी.

Also read: IND vs NEP Live Stream: Details on watching the India vs. Nepal Asian Games match live

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...