r5ytryh

आईपीएल दुनिया के सबसे आमिर लीग है और सबसे लोकप्रिय लीग है इसका आगाज 2023 में एक बार फिर से हो चूका है. आपको बता दूँ की पांच मुकाबला खत्म हो चूका है और पांचवा मुकाबला मुंबई और बैंगलोर के बिच था. जिसमें मुंबई को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है.

Also read: World Cup 2023: Sri Lanka reveals 2023 World Cup squad; notable key players surprisingly excluded from the lineup

जी हां दोस्तों आपको बता दूँ की 11वां बार मुंबई अपनी शुरूआती मुकाबला में हार गई. वहीँ इस हार के कारण मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्लेबाजों को बताया है आपको बता दूँ की शुरूआती के छ ओवर में ही मुंबई के धाकड़ बल्लेबाज़ सबका अंत हो गया फिर मुश्किल से 172 रनों का स्कोर मुबई खड़ा कर पाई.

Also read: World Cup 2023: AB de Villiers Reveals Shocking Insight on When Virat Kohli Should Retire from ODI and T20 Cricket

वहीँ दोस्तों इस 172 रन के स्कोर को विराट और फाफ डू प्लेसिस की जोड़ी ने कुछ ही ओवर में हाशिल कर लिया आपको बता दूँ की 8 विकेट रहते ही 16 ओवर तीन गेंद में RCB यह मैच जीत गई. लेकिन दोस्तों पुरे मैच में देखने लायक थी विराट कोहली की बलेबाज़ी.

Also read: IND vs AUS Breaking: Key Player for Team India Sidelined by Injury, Misses Third ODI Clash

विराट कोहली ने 49 बॉल में शानदार 82 रनों की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 5 शानदार छक्के शामिल थे. दोस्तों विराट कोहली ने किसी भी बॉलर को नहीं बक्सा इंग्लैंड के खतरनाक बॉलर और बुम्रह के रिलेस्मेंट माने जाने वाले जोफ्रा आर्चर को तो कोहली ने क्रिच से आगे निकलकर मारा.

Also read: IND vs AUS: Shreyas Iyer Scores 105, Boldly Claims ‘I am Virat Kohli’s Number 3’ in Assertive Statement

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...